|
जम्मू के पास भूस्खलन में 11 लोग मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में कटरा-वैष्णोदेवी मार्ग पर भूस्खलन में ग्यारह लोगों की जान चली गई है. इस घटना में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं. भूस्खलन कटरा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ढाबा मोड़ पर हुआ. घटनास्थल वैष्णोदेवी मंदिर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कई घंटे से लगातार चलती बारिश के कारण ये हादसा हुआ. वहाँ सड़क बनाने का काम चल रहा है और तड़के सड़क के किनारे ही एक टीन की छत के नीचे कुछ मज़दूर सोए हुए थे. बारिश होने की वजह से चट्टानें खिसकीं और टीन के नीचे सोए मज़दूर चट्टानों के नीचे दब गए. बारिश की वजह से बचाव कार्य में कुछ रुकावटें भी आईं लेकिन काफ़ी कोशिशों के बाद बचाव कार्य समाप्त हो गया है. दुर्घटना के बावजूद वैष्णोदेवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है. एक अनुमान के अनुसार हर रोज़ लगभग बीस हज़ार लोग वैष्णोदेवी की पवित्र गुफ़ा के दर्शन के लिए जा रहे हैं. हल साल लगभग पचास लाख लोग वहाँ दर्शन के लिए जाते हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार मारे गए व्यक्ति डोडा ज़िले के रामबन क्षेत्र के थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||