BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 दिसंबर, 2003 को 19:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तरांचल को 'हिलीवुड' बनाने के सपने

उत्तरांचल का सौंदर्य
नैसर्गिक सौंदर्य से ओतप्रोत है उत्तरांचल

नैनीताल मे इन दिनों फ़िल्मी सितारों का जमघट लगा हुआ है.

यहाँ दीपक शिवदासानी की फ़िल्म 'जूली' की शूटिंग चल रही है.

वास्तव में हाल के दिनों उत्तरांचल की वादियाँ बॉलीवुड की पसंदीदा जगह बन गई है, बात 'कोई मिल गया हो' की हो या फिर 'अरमान' की.

ख़ूबसूरती से लबालब भरे तालों के शहर नैनीताल में सैलानियों को दर्शनीय जगह दिखाए जाने के अलावा ये भी बताया जाता है कि यहाँ नेहा धूपिया की फ़िल्म की शूटिंग चल रही है.

जूली के तीन गाने और कई दृश्य यहाँ फ़िल्माए जा रहे हैं.

 यदि सरकार चाहती है कि निर्माता यहाँ आएँ तो कुछ और चीज़ों पर भी ग़ौर करना होगा. मसलन हवाई सेवाएँ जो यहाँ नहीं हैं, यूनिट के रहने-खाने में रियायतें और टैक्स में कुछ छूट.

दीपक शिवदासानी

उत्तरांचल न सिर्फ़ मुंबइआ फ़िल्मकारों को बल्कि दक्षिण भारतीय फ़िल्म जगत को भी लुभा रहा है.

हाल में उत्तरांचल के विभिन्न लोकेशनों पर जिन फ़िल्मों की शूटिंग हुई है उनमें 'बाज़' और 'किलर' शामिल हैं.

'अरमान' की शूटिंग के लिए मसूरी आ चुके अमिताभ उत्तरांचल को फ़िल्मांकन के लिए स्वर्ग बता चुके हैं.

वैसे पहाड़ अमिताभ के लिए नया नहीं है. उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढ़ाई की है.

एक सेमीनार के लिए देहरादूर आई तनुजा चंद्रा ने कहा है कि उनकी अगली फ़िल्म का लोकेशन उत्तरांचल ही होगा.

लेकिन इतना आकर्षण के बावजूद फ़िल्मकार मानते हैं कि सिर्फ नैसर्गिक ख़ूबसूरती के बल पर ही उत्तरांचल फ़िल्मों का अहम हिस्सा नहीं हो सकता.

नैनीताल के तालों का अपना ही आकर्षण है

दीपक शिवदासानी कहते हैं, "यदि सरकार चाहती है कि निर्माता यहाँ आएँ तो कुछ और चीज़ों पर भी ग़ौर करना होगा. मसलन हवाई सेवाएँ जो यहाँ नहीं हैं, यूनिट के रहने-खाने में रियायतें और टैक्स में कुछ छूट."

उल्लेखनीय है कि पुराने दिनों में भी उत्तरांचल में मधुमती, वक़्त, कटी पतंग और राम तेरी गंगा मैली जैसी कई चर्चित फ़िल्मों की शूटिंग हुई हैं.

इसके बावजूद ये क्षेत्र सिनेमा के क्षेत्र में अपनी स्पष्ट पहचान बनाने के लिए छटपटाता रहा है.

सत्तर के दशक में यहाँ फ़िल्म सिटी बनाने की योजना के बारे में सोचा गया था.

अब राज्य बनने के बाद उत्तरांचल की फ़िल्मी महत्वाकांक्षा फिर से ज़ोर मारने लगी है और राज्य सरकार अपनी फ़िल्म नीति तैयार कर रही है जिसमें मनोरंजन कर में छूट की भी संभावनाएँ होंगी.

यहाँ बातें बॉलीवुड और टॉलीवुड की तर्ज पर पूरे उत्तरांचल को हिलीवुड में तब्दील करने तक की हो रही है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>