|
अमरीकी हेलीकॉप्टर पर 'गोला दागा गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस समय पाकिस्तान में तैनात अमरीकी सेना की एक इकाई का कहना है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में राहत कार्यों में जुटे उसके एक चिनूक हेलीकॉप्टर पर रॉकेट से ग्रेनेड दाग़ा गया है. हालाँकि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता शौकत सुलतान का कहना है कि हेलीकॉप्टर के चालक दल ने जो आवाज़ सुनी वह डायनामाइट से हुए विस्फोट की थी और यह कोई हमला नहीं था. पाकिस्तान के सैन्य अड्डे चकाला में स्थित एक अमरीकी आपदा सहायता केंद्र से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के क़रीब उड़ान भर रहे अमरीकी सेना के सीएच-47 हेलीकॉप्टर पर यह हमला हुआ. वक्तव्य में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा और वह अपने चालक दल के साथ सुरक्षित लौट आया. इस हमले का ज़िम्मेदार किसी को नहीं ठहराया गया है और बयान से यह संकेत भी नहीं मिलता है कि इस घटना से राहत कार्यों पर कोई असर पड़ेगा. इस समय लगभग डेढ़ सौ हेलीकॉप्टर तंबू, कंबल, भोजन और दवाइयाँ पहुँचाने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं जिनमें अमरीका और ब्रिटेन के हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि अमरीकी सेना और पाकिस्तान सरकार दोनों इस घटना की जाँच करा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें राहत राशि दोगुनी करने की अपील26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मदद देने में अमीर देशों ने कोताही बरती'26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप पीड़ितों के लिए अतिरिक्त मदद26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||