|
नेपाल में राष्ट्रीय शोक की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 24 लोगों के मारे जाने के बाद वहाँ की सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है. नेपाल के गृह मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में बुधवार को देश के सभी शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय और अन्य देशों में स्थित नेपाली दूतावास बंद रहेंगे. इस बीच नेपाल सरकार ने दुर्घटना की जाँच के लिए सात सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. काफ़ी कोशिशों के बाद शनिवार को लापता हुए हेलिकॉप्टर का मलबा राहत दल ने ढूँढ़ लिया है. हेलिकॉप्टर पर सवार सभी 24 लोग मारे गए हैं. ख़राब मौसम के कारण नियंत्रण कक्ष से इस हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया था. इस हेलिकॉप्टर में विश्व वन्यजीव कोष के सात कर्मचारी, फ़िनलैंड के एक राजनयिक, एक अमरीकी सहायताकर्मी और रूस के दो चालक दल के सदस्य भी सवार थे. उनके साथ नेपाली अधिकारी और पत्रकार भी थे. राजधानी काठमांडू स्थित एयर ट्रैफ़िक अधिकारियों ने कहा है कि काठमांडू से 400 किलोमीटर दूर पूर्व में इस हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है. यह इलाक़ा उस पहाड़ी ज़िले से मात्र दो किलोमीटर दूर है जहाँ से इस हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें लापता हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की मौत25 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर की तलाश24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में हेलीकॉप्टर लापता23 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर की दुर्घटना27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दस की मौत06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||