BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 सितंबर, 2006 को 11:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लापता हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की मौत
हेलिकॉप्टर
हेलिकॉप्टर में 24 लोग सवार थे
नेपाल में शनिवार से लापता हुए हेलिकॉप्टर का पता चल गया है. राहत दल ने इस हेलिकॉप्टर का मलबा ढूँढ़ लिया है. हेलिकॉप्टर पर सवार सभी 24 लोग मारे गए हैं.

पहले से ही ख़राब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी.

इस हेलिकॉप्टर पर 24 लोग सवार थे. जिनमें विश्व वन्यजीव कोष के अधिकारी और नेपाल के एक मंत्री भी सवार थे.

शनिवार को ख़राब मौसम के कारण नियंत्रण कक्ष से इस हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया था.

दुर्घटना

इस हेलिकॉप्टर में विश्व वन्यजीव कोष के सात कर्मचारी, फ़िनलैंड के एक राजनयिक, एक अमरीकी सहायताकर्मी और रूस के दो चालक दल के सदस्य भी सवार थे.

उनके साथ नेपाली अधिकारी और पत्रकार भी थे. राजधानी काठमांडू स्थित एयर ट्रैफ़िक अधिकारियों ने कहा है कि काठमांडू से 400 किलोमीटर दूर पूर्व में इस हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है.

यह इलाक़ा उस पहाड़ी ज़िले से मात्र दो किलोमीटर दूर है जहाँ से इस हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. काठमांडू से बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैविलैंड का कहना है कि कई बार कोशिश करने के बाद आख़िरकार सेना का राहत दल घटनास्थल पर पहुँचने में कामयाब रहा.

शनिवार से लापता हुए इस हेलिकॉप्टर की तलाश में ख़राब मौसम के कारण काफ़ी बाधा आ रही थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में हेलीकॉप्टर लापता
23 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>