|
नेपाल ने दो करोड़ डॉलर की मदद माँगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल सरकार ने देश में शांति प्रक्रिया को अगले छह महीनों तक जारी रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दो करोड़ अमरीकी डॉलर की मदद माँगी है. अंतरराष्ट्रीय मददगारों से यह माँग रखते हुए नेपाल के वित्तमंत्री रामशरण महत ने कहा कि सरकार इस पैसे से पिछले दिनों चरमपंथ की समस्या से प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास पर काम करेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस पैसे को माओवादी चरमपंथियों के लिए कंटूनमेंट विकसित करने, क़ानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और चुनाव प्रक्रिया में सहयोग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस सिलसिले में उन्होंने अनुदानदाताओं से मुलाकात भी की. इस बैठक के बाद उन्होंने बीबीसी को बताया कि नेपाल को पिछले समय में आर्थिक मदद मुहैया कराते आ रहे समूहों ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में यह मदद बढ़ाई जा सकती है. नेपाल को अभी तक यूरोपीय संघ, स्विट्ज़रलैंड, नॉर्वे और संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाओं औऱ समूहों से मदद मिलती रही है. बाउचर की नेपाल यात्रा ग़ौरतलब है कि बुधवार से ही अमरीका के विदेश उपमंत्री रिचर्ड बाउचर नेपाल पहुँच गए हैं. बाउचर अगले तीन दिनों तक नेपाल में रहने वाले हैं. राजधानी काठमाडू में स्थित अमरीकी दूतावास के हवाले से बताया गया है कि बाउचर अपनी इस यात्रा के दौरान नेपाल सरकार क वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओँ से मुलाक़ात करेंगे. बाउचर की नेपाल यात्रा पिछले हफ्ते माओवादियों और सरकार के बीच हुए समझौते के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि की पहली नेपाल यात्रा है. माओवादी विद्रोहियों और सरकार के बीच इस समझौते का अमरीका ने भी स्वागत किया था. हालांकि माओवादी चरमपंथी अभी भी अमरीका की चरमपंथियों वाली सूची में शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हथियार रखने के लिए जगह की तलाश12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों से हाथ मिलाना एक जुआ'09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका ने समझौते का स्वागत किया08 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों और सरकार के बीच सहमति07 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों के हथियार छोड़ने के संकेत06 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में संघर्ष विराम तीन महीने बढ़ा 29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश से सफ़ाई माँगी गई12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादी लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं'26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||