|
माओवादियों और सरकार के बीच सहमति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में एक दशक पुराने माओवादी विद्रोह को ख़त्म करने के लक्ष्य से सरकार और माओवादियों के बीच शांति समझौते पर सहमति हो गई है. नेपाल में माओवादी विद्रोह में लगभग 13 हज़ार लोग मारे गए हैं. ताज़ा समझौते के तहत एक महीने के भीतर विद्रोही अंतरिम सरकार में शामिल हो जाएँगे. उनके हथियार संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में रख दिए जाएँगे. नेपाल में राजशाही के भविष्य का महत्वपूर्ण और विवादास्पद मुद्दा अगले साल चुनी जाने वाली संविधान सभा के सामने रखा जाएगा. सरकारी वार्ताकारों ने बीबीसी को बताया है कि इस समझौते में नेपाल के भविष्य को प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई है. इस साल अप्रैल में राजशाही के ख़िलाफ़ हुए व्यापक प्रदर्शनों के बाद माओवादियों और सरकार के बीच बातचीत शुरु हुई थी. निर्वाचित सरकार बर्ख़ास्त कर सत्ता अपने हाथ में लेने वाले नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र, प्रदर्शनों के कारण, अपना सीधा शासन ख़त्म करने और बहुदलीय सरकार को सत्ता सौंपने पर मजबूर हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें शांति वार्ता के लिए तैयार हैं माओवादी18 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादी लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं'26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र से पूछताछ होगी'29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में अहम शांति वार्ता रविवार से07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस विस्फ़ोट में चार माओवादी मारे गए19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||