|
विस्फ़ोट में चार माओवादी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि आंध्रप्रदेश के वारंगल ज़िले में हुए एक बम विस्फ़ोट में चार माओवादी मारे गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सौम्य मिश्रा ने बताया कि यह विस्फ़ोट गुरूवार सुबह अमुदलापल्ली गाँव में हुआ जहाँ माओवादी छुपे हुए थे. जहाँ वे छुपे हुए थे, उसी जगह जोरदार धमाका हुआ जिसमें दो माओवादियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक दोनों की पहचान प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के वरिष्ठ सदस्यों के रुप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. सौम्य मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि यह विस्फ़ोट कैसे हुआ, इसकी जाँच की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि यह विस्फ़ोट माओवादियों के टिफिन में रखे विस्फ़ोटक में हुआ है, जिसका वे बाद में कहीं और इस्तेमाल करने वाले होंगे. इससे पहले पिछले महीने राज्य पुलिस ने माओवादियों के अड्डों से 875 रॉकेट और 25 लॉंचर बरामद किए थे. ये रॉकेट और लॉंचर महबूबनगर और प्रकाशम ज़िलें में मिले थे . ये रॉकेट और लॉंचर इन ज़िलों के बीच माओवादियों के ठिकानों तक ले जाए जा रहे थे. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्र में 'माओवादियों' के 875 रॉकेट ज़ब्त08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमलों का ख़तरा: मनमोहन05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी नेता की मौत23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में नक्सली संगठनों पर प्रतिबंध10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए'09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||