|
आंध्र में 'माओवादियों' के 875 रॉकेट ज़ब्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश में पुलिस के अनुसार रॉकेट से चलाए जाने वाले 875 रॉकेट और 25 लॉंचर मिले हैं. पुलिस का कहना है कि ये सब माओवादी विद्रोहियों के अड्डों से बरामद हुए हैं. आंध्रप्रदेश के पुलिस प्रमुख स्वर्णजीत सेन का कहना था कि ये रॉकेट और लॉंचर महबूबनगर और प्रकासम ज़िलें में मिले हैं. ये रॉकेट और लॉंचर इन ज़िलों के बीच माओवादियों के ठिकानों तक ले जाए जा रहे थे. दो लोगों को इस सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि उसे बारूदी सुरंग बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली कुछ सामग्री भी मिली है. पूरे राज्य में सुरक्षा सेवाओं को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. पिछले लगभग दो दशकों में माओवादियों और पुलिस के बीच हुई हिंसा में छह हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हिंसा कम होने का दावा31 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में जेल पर भारी नक्सली हमला24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में अगवा पुलिसकर्मी रिहा12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||