|
उड़ीसा में जेल पर भारी नक्सली हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वी राज्य उड़ीसा में नक्सली विद्रोहियों ने उदयगिरी की एक जेल पर हमला करके अपने 35 साथियों को छुड़ा लिया है. अधिकारियों का कहना है विद्रोही अपने साथ तीन सरकारी अधिकारियों को भी बंधक बनाकर ले गए हैं. उड़ीसा के पुलिस उप महानिरीक्षक सुधांशु सारंगी ने बताया कि विद्रोहियों और पुलिस के बीच ज़ोरदार गोलीबारी हुई जिसमें दो पुलिस कांस्टेबल मारे गए और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है. ज़िला अधिकारी विनोद बिहारी मोहंती ने बताया है कि मुठभेड़ में तीन नक्सली भी मारे गए हैं. सारंगी ने बताया कि नक्सली अपने साथ जेल के प्रभारी, स्थानीय थाना प्रभारी और राजस्व अधिकारी को अपने साथ ले गए हैं. शुक्रवार की सुबह चार बड़ी गाड़ियों पर सवार होकर लगभग डेढ़ सौ विद्रोही उदयगिरी पहुँचे और कई सरकारी इमारतों पर एक साथ धावा बोल दिया जिनमें जेल भी शामिल है. विद्रोहियों ने पूरे शहर के सरकारी दफ़्तरों की टेलीफ़ोन व्यवस्था को भी छिन्न-भिन्न कर दिया. पुलिस का कहना है कि नक्सली अपने साथ बहुत बड़ी मात्रा में पुलिस डिपो से लूटकर गोला बारूद भी ले गए हैं. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि नक्सली तीन अधिकारियों को इसलिए बंधक बनाकर ले गए हैं ताकि पीछे से पुलिस उनके ऊपर हमला न बोल दे. इससे पहले नक्सली विद्रोहियों ने बिहार के जहानाबाद ज़िले में जेल पर हमला करके अपने साथियों को छुड़ा लिया था. जहानाबाद की घटना के बाद उड़ीसा सरकार ने जेलों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी लेकिन इस घटना के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दंतेवाड़ा में नक्सली हमले, छह मरे06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली पहुँचे विधायकों के दरवाज़े22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली अभियान के ख़िलाफ़ शिकायतें17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़वाहों से बंद हो जाते हैं शहर16 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में माओवादियों का ट्रेन पर हमला25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दोतरफ़ा कार्रवाई की ज़रूरत :कौशल20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'नक्सलवाद के पीछे व्यवस्था की विफलता'23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नक्सलियों को चुनाव लड़ने की चुनौती21 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||