BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 दिसंबर, 2005 को 13:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आंध्र में माओवादियों का ट्रेन पर हमला
नक्सली
नक्सलियों ने इस कार्यवाही में तीन पुलिसकर्मियों को मार गिराया है.
दक्षिण भारत के राज्य आंध्रप्रदेश में रविवार को माओवादी चरमपंथियों ने एक ट्रेन पर हमला करके रेलवे सुरक्षा बल के तीन जवानों को मार दिया और सुरक्षा बल के क़रीब 15 लाख रुपए और शस्त्र लूट लिए.

इससे पहले शनिवार रात को चरमपंथियों ने एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लांचर से हमला करके उसे ध्वस्त करने की नाक़ाम कोशिश भी की. यह जानकारी आंध्रप्रदेश पुलिस ने दी है.

विजयनगरम ज़िले की पुलिस अधीक्षक भावना सक्सेना ने बीबीसी को बताया कि यह हमला माओवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के सशस्त्र नक्सलियों ने रविवार की दोपहर विजयवाड़ा-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे पर कोनेरू रेलवे स्टेशन के पास किया.

यह रेलवे स्टेशन उड़ीसा की सीमा से लगा हुआ है.

उन्होंने बताया, "क़रीब 10 सशस्त्र चरमपंथियों ने रेलवे सुरक्षा बलों के एक डिब्बे पर हमला बोलकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों की ओर से भी 10 मिनट तक जवाबी कार्यवाही की गई.

 क़रीब 10 सशस्त्र चरमपंथियों ने रेलवे सुरक्षा बलों के एक डिब्बे पर हमला बोलकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों की ओर से भी 10 मिनट तक जवाबी कार्यवाही की गई. मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए.
भावना सक्सेना, पुलिस अधीक्षक-विजयनगरम ज़िला

इस मुठभेड़ में क़रीब तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं जबकि हमलावर तीन 303-राइफ़लें और नकदी का बक्सा ले जाने में सफल रहे.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के जवान अपने विभाग में लोगों की तनख्वाह बाँटने के लिए नकदी लेकर इस रेलगाड़ी में सफ़र कर रहे थे.

मुठभेड़ में दो चरमपंथी भी घायल हुए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि ये चरमपंथी उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में ही छिपे हुए हैं और इनकी खोजबीन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

एक और हमला

इससे पहले से कुछ घंटे पहले ही विशाखापट्टनम ज़िले के पास स्थित सिलेरू पुलिस स्टेशन पर नक्सलियों ने हमला बोला पर पुलिस की सतर्कता के चलते यह हमला नाकाम हो गया.

इस कार्यवाही में एक पुलिस कांस्टेबिल को चोटें आई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के लिए आंध्र-उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय क़रीब सौ नक्सली चरमपंथी अंजाम देनेवाले थे.

इस घटना में शनिवार रात को दोनों ओर से काफ़ी देर तक गोलीबारी होती रही और आख़िरकार नक्सलियों में मोर्चा छोड़ दिया और जंगलों में भाग गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
दोतरफ़ा कार्रवाई की ज़रूरत :कौशल
20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'नक्सलवाद के पीछे व्यवस्था की विफलता'
23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नक्सलियों को चुनाव लड़ने की चुनौती
21 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
आँध्र प्रदेश में गिरफ़्तारियाँ
19 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>