|
नक्सलियों को चुनाव लड़ने की चुनौती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आँध्र प्रदेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नक्सलियों को चुनौती दी है कि यदि वे लोगों के बीच लोकप्रिय हैं तो उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए. वे आँध्र प्रदेश के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने ग़रीबों को ज़मीन बाँटने की योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की. कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे दिल्ली लौट आए हैं. सबसे पहले 'प्रेस एंड नेशन' कार्यक्रम में भाग बोलते हुए उन्होंने नक्सली समस्या को लेकर मीडिया की भूमिका की सराहना की. इस कार्यक्रम का आयोजन तेलगु दैनिक प्रजाशक्ति ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी प्रकार के हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, "हमारी व्यवस्था हमें इस बात की स्वतंत्रता देती है कि हम अपनी बात लोगों को प्रभावित करें और उनका समर्थन हासिल करें, मैने यही बात कश्मीर में हुर्रियत कांफ़्रेंस से, असम में उल्फ़ा से कही है और आँध्र प्रदेश में नक्सलियों से कह रहा हूँ." उन्होंने कहा, "हर वो राजनीतिक संगठन जो जनता के हितों की बात करता है उसे अपनी राजनीतिक लोकप्रियता को मतपेटी से मापना चाहिए. लोकतंत्र में जनता की भावनाएँ मतपेटियों से होकर गुज़रती हैं बंदूक की गोलियों से नहीं." ज़मीन वितरण ज़मीन बाँटने की योजना के दूसरे चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री सिंह ने की. इस चरण में मेंडक ज़िले में 1.68 लाख एकड़ ज़मीन ग़रीबों को बाँटी जाएगी. उन्होंने कहा, "महात्मा गाँधी ने ग़रीबी, बेरोज़गारी और अशिक्षा को दूर करने का जो सपना देखा था वह अभी अधूरा है लेकिन जिस तरह हम विकास कर रहे हैं वह जारी रहा तो अगले दशक तक वह पूरा हो जाएगा." उन्होंने कहा कि विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिकारियों और पंचायती राज संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा और जनता को चौकस रहना होगा. उन्होंने आँध्र प्रदेश को भरपूर सहयोग देने का वादा भी किया. नक्सलियों की माँगों में एक मुख्य मुद्दा यह भी था कि ग़रीब लोगों को ज़मीन आबंटित किया जाए. संयोग है कि नक्सली संगठनों पर प्रतिबंध लागाए जाने के तीन दिनों बाद ग़रीबों को ज़मीनें बाँटी जा रही हैं. हालांकि इस योजना का पहला चरण 26 जनवरी को शुरु किया गया था और उसमें डेढ़ लाख एकड़ ज़मीनें ग़रीबों को बाँटीं गई थीं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री वाय राजशेखर रेड्डी और आँध्र प्रदेश के प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह भी थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||