|
उड़ीसा में नक्सलियों का जेल-थानों पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा के दक्षिणी ज़िले कोरापुट में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने कई सरकारी ठिकानों पर हमले किए हैं जिसमें कम से कम तीन सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने और दो के घायल होने की ख़बरें हैं. नक्सलियों ने पुलिस थानों और जेल को मूल रुप से निशाना बनाया है. उन्होंने सीआरपीएफ़ की एक ट्रक को बारुदी सुरंग लगाकर उड़ा दिया. उड़ीसा से पत्रकार संदीप साहू के अनुसार शुक्रवार की रात नौ बजे के बाद लगभग सौ नक्सलियों का एक दल कोरापुट में पहुँचा और फिर कई हिस्सों में बँट गया. ख़बर है कि उन्होंने पहला निशाना कोरापुट के जेल को बनाया और वहाँ हमला किया. इस हमले में एक अधिकारी सहित दो लोग घायल हुए हैं. इसके बाद उन्होंने ज़िला पुलिस मुख्यालय में हमला किया और वहाँ से लगभग सौ बंदूकें लूट लीं. इस हमले में एक सिपाही के मारे जाने की ख़बर है. ज़िले में पहला हमला संदीप साहू का कहना है कि कोरापुट में नक्सलियों का यह पहला बड़ा हमला था और वहाँ की पुलिस इस हमले के लिए तैयार नहीं थी. इससे पहले पड़ोसी ज़िले रायगढ़ा में नक्सली गतिविधियाँ होती रही हैं. कोरापुट में हमले की ख़बर के बाद रायगढ़ा से जब सीआरपीएफ़ की एक टुकड़ी सहायता के लिए आ रही थी तो उनके वाहन पर बारुदी सुरंग बिछा कर हमला किया गया. इस विस्फ़ोट में दो जवानों के मारे जाने की ख़बरें हैं. इसके अलावा शहर के ट्रेज़री पर भी हमला किया गया है. इन वारदातों के बाद नक्सली निकल भागने में सफ़ल हुए हैं. अभी घटना के पूरे विवरण मिलने बाक़ी हैं और यह भी पता नहीं चल सका है कि नक्सलियों का कौन सा गुट इन हमलों के पीछे था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||