BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 मार्च, 2006 को 12:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले, छह मरे

नक्सली
पिछले कुछ दिनों में नक्सली हमले बढ़े हैं
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के बीजापुर क्षेत्र में पिछले 12 घंटों के भीतर एक ही क्षेत्र में हुई दो वारदातों में नक्सली विद्रोहियों ने हमला करके छह ग्रामीणों की हत्या कर दी है जबकि 33 लोग घायल हो गए हैं.

घटना के बाद से पाँच लोग अगवा बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इन्हें नक्सलियों ने अगवा कर लिया है.

घायल लोगों में से पाँच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक पहली घटना ज़िले के बाँसागुड़ा गाँव में हुई जब रात के दो बजे के आसपास क़रीब 500 नक्सलियों ने गाँव को घेर लिया और सो रहे ग्रामीणों को जगाकर उनकी हत्या कर दी.

गाँववालों ने पुलिस को बताया कि नक्सलियों के पास घरों और उनमें मौजूद लोगों की एक लंबी सूची थी जिसमें उन लोगों के नाम दर्ज थे, जो कथित रूप से नक्सलियों के ख़िलाफ़ पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे.

इनमें से कुछ के ख़िलाफ़ राज्य सरकार समर्थित नक्सलविरोधी कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आरोप विद्रोहियों ने लगाया और अन्य को इससे दूर रहने की धमकी दी.

हथियार

ग्रामीणों को मारने के लिए विद्रोहियों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया.

शायद इसी कारण पास ही बनी पुलिस चौकी में मौजूद सुरक्षाबलों को इस हमले की हवा तक नहीं लग पाई.

हालांकि पुलिस यह दावा कर रही है कि उसने इस घटना में दो नक्सलियों को मार गिराया है.

दूसरे हमले में सोमवार सुबह 11 बजे टीमापुर के पास माओवादियों ने एक पैसेजर बस को बारूदी सुरंग लगाकर उड़ाने की कोशिश की लेकिन धमाके में बस को अधिक क्षति नहीं पहुँची.

हादसे में दो व्यक्ति मारे गए जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से ले जाकर एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नक्सलियों ने रेलवे इंजन उड़ाया
05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
नक्सली पहुँचे विधायकों के दरवाज़े
22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
नक्सली अभियान के ख़िलाफ़ शिकायतें
17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़वाहों से बंद हो जाते हैं शहर
16 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
दोतरफ़ा कार्रवाई की ज़रूरत :कौशल
20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'नक्सलवाद के पीछे व्यवस्था की विफलता'
23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नक्सलियों को चुनाव लड़ने की चुनौती
21 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>