|
'छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 13 नक्सली मारे गए हैं और पाँच नक्सली विद्रोहियों को गिरफ़्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा ज़िले में एक मुठभेड़ में दस नक्सलवादी मारे गए. हालांकि पुलिस यहां से किसी भी नक्सलवादी का शव बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस का कहना है कि जीवित बचे नक्सलवादी शवों को साथ ले जाने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में घायल दो महिलाओं समेत पाँच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी नक्सली जत्थे में शामिल थे. सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्हें एक गाँव में नक्सलवादियों की बैठक की सूचना मिली थी जिसके बाद अर्द्धसैनिक बलों को वहाँ रवाना किया गया. सुरक्षाकर्मियों को देखते ही नक्सलवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियाँ चलाईं. पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा से सटे सरगुजा ज़िले में हुई एक अन्य मुठभेड़ में तीन नक्सलवादी मारे गए. इनकी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन एक के पास से अत्याधुनिक स्वचालित रायफ़ल मिली है जिसके आधार पर पुलिस का कहना है कि वो प्रमुख नक्सलवादी नेता हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सलियों ने 35 ग्रामीणों को रिहा किया29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 25 से अधिक की मौत28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हिंसा कम होने का दावा31 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||