|
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा ज़िले में नक्सलियों ने एक राहत शिविर पर हमला किया है जिसमें एक विशेष पुलिस अधिकारी समेत चारलोग मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार इस हमले में चार अन्य विशेष पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं. पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि यह हमला शनिवार के तड़के हुआ जिसमें एक विशेष पुलिस अधिकारी और तीननागरिक मारे गए. हमला दांतेवाड़ा कोंटा राजमार्ग पर स्थित एक राहत शिविर पर किया गया और हमले में 200 से अधिक माओवादी शामिल थे. पुलिस का कहना है कि माओवादियों ने हमला करने से पहले राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया था. राज्य सरकार द्वारा माओवादियों के ख़िलाफ़ अभियान शुरु किए जाने के बाद इस तरह के राहत शिविरों में 46 हज़ार से अधिक लोग रह रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग आदिवासी हैं. कई मानवाधिकार संस्थाओं और स्थानीय राजनीतिज्ञों ने आम नागरिकों को माओवादियों के ख़िलाफ़ अभियान में शामिल करने की सरकारी नीति की आलोचना की है. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 11 मरे16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ के नए क़ानून की निंदा27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने 35 ग्रामीणों को रिहा किया29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||