|
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 11 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा ज़िले में एक थाने पर रविवार को नक्सली हमला हुआ जिसमें कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला ज़िले के मुरकीपार थाने पर रविवार सुबह हुआ. हमले में मरने वालों में चार पुलिसकर्मियों के अलावा छह विशेष पुलिस अधिकारी हैं. ये विशेष पुलिस अधिकारी वे लोग हैं जो युवा नागरिक हैं. पुलिस ने इन्हें चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अपने राज्यव्यापी अभियान के तहत पुलिस दल की कमी के कारण विशेष तौर पर नियुक्त किया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक ओपी राठौर ने पत्रकारों को बताया कि इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हमलावरों ने थाने से हथियार भी लूटे हैं. उधर दंतेवाड़ा ज़िले में ही एक अन्य जगह दुबईकूड़ा में बम फटने से केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के तीन जवानों के घायल होने की भी ख़बर है. पुलिस के मुताबिक इस विस्फ़ोट के पीछे भी नक्सलवादियों का हाथ है. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में तेज़ी आई है और अब तक इन घटनाओं में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में नक्सली समस्या को आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बताया था. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ में विस्फोट, 13 की मौत25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में जेल पर भारी नक्सली हमला24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस दंतेवाड़ा में नक्सली हमले, छह मरे06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली अभियान के ख़िलाफ़ शिकायतें17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़वाहों से बंद हो जाते हैं शहर16 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'नक्सलवाद के पीछे व्यवस्था की विफलता'23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नक्सलियों को चुनाव लड़ने की चुनौती21 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र में नक्सली गुटों पर फिर पाबंदी17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||