|
नक्सलियों ने 35 ग्रामीणों को रिहा किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में नक्सलियों ने अगवा किए गए 50 लोगों में से 35 को छोड़ दिया है. बाकी 15 लोगों के शव बरामद हो गए हैं. बीबीसी संवाददाता ने बताया कि ये ग्रामीण आदिवासी उन 50 लोगों में से हैं जिनका मंगलवार को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 13 लोगों के शव सुकमा कोंटा राजमार्ग के किनारे मिले हैं. इससे पहले दो और लोगों के शव मिल चुके हैं. 25 अप्रैल को ग्रामीणों का अपहरण मानिकोंटा के पास से किया गया था. ग्राणीण उस समय सरकारी कैंपों से अपने गाँव आए हुए थे. छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले एक साल में नक्सली गतिविधियाँ तेज़ी से बढ़ी हैं और डेढ़ सौ से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. नाराज़ नक्सली केंद्र सरकार ने भी माना है कि छत्तीसगढ़ में देश भर में सबसे अधिक नक्सली गतिविधियाँ चल रही हैं. दरअसल वहाँ नक्सलियों के ख़िलाफ़ चल रहे 'सलवा जुड़ुम' अभियान के कारण नक्सलियों ने अपनी गतिविधियाँ तेज़ कर दी हैं. नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन को सरकार जनआंदोलन कहती है जबकि नक्सलियों और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि सरकार ने इसकी आड़ में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है. नक्सली इस बात से भी नाराज़ हैं कि सरकार ने पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख केपीएस गिल को सलाहकार नियुक्त किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 11 मरे16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में विस्फोट, 13 की मौत25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले पर संसद में हंगामा01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 25 से अधिक की मौत28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली पहुँचे विधायकों के दरवाज़े22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़वाहों से बंद हो जाते हैं शहर16 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बिहार-झारखंड में नक्सलियों के हमले26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||