BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 नवंबर, 2006 को 16:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों की 'धमकियों' की निंदा

प्रचंड
प्रचंड 25 वर्षों के बाद किसी सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे
मानवाधिकार संगठनों ने नेपाल में आम लोगों को माओवादियों से मिल रही 'धमकी' की निंदा की है.

माओवादियों ने शुक्रवार को विशाल रैली का आयोजन किया है. इस तरह की ख़बरें मिल रही है कि माओवादी विद्रोही रैली में भाग लेने वालों को भोजन और आवास मुहैया कराने के लिए स्थानीय लोगों को धमकी दे रहे हैं.

हालाँकि विद्रोहियों ने इन आरोपों को ग़लत बताया है.

नेपाल में दस वर्षों से चल रहे गृह युद्ध को ख़त्म करने के लिए अभी सरकार और माओवादियों के बीच बातचीत चल रही है.

रैली

माओवादियों की योजना है कि रैली के ज़रिए शक्ति प्रदर्शन किया जाए. ये रैली इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि माओवादियों के सर्वोच्च नेता प्रचंड 25 वर्षों के बाद किसी सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

विद्रोहियों के जत्थे को घर घर जाकर भोजन और रहने की सुविधा देने के लिए कहते देखा गया है.

काठमांडू में होने वाली रैली के लिए गुरुवार तक लोगों के जुटने की संभावना है.

माओवादियों की मानें तो इस रैली में देश भर से लगभग 50 लाख लोग शिरकत करेंगे.

इस तरह की ख़बरें हैं कि काठमांडू में हर परिवार से कम से कम 10 लोगों को शरण देने और इनके अलावा तीन अन्य लोगों को खाना खिलाने के लिए कहा गया है.

दूसरी ओर काठमांडू घाटी में माओवादियों के नेता अनंत का कहना है कि माओवादी कार्यकर्ताओं को ग़लत तरीका अपनाने से मना किया गया है.

माओवादियों के खंडन के बावजूद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग समेत अन्य संगठनों और सांसदों ने इस तरह की कथित धमकी पर चिंता जताई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में 'देवी पूजा' की जाँच के आदेश
02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में संघर्ष विराम तीन महीने बढ़ा
29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल बस दुर्घटना में 42 की मौत
28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
माओवादियों के साथ वार्ता स्थगित
15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल नरेश से सफ़ाई माँगी गई
12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>