|
नेपाल में 'देवी पूजा' की जाँच के आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में जीती जागती देवी या कुमारी की पूजा प्रथा की जाँच के आदेश दिए गए हैं. नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने ये आदेश जारी किया है. जाँच से यह पता लगाया जाएगा कि पूजा की आड़ में लड़कियों का शोषण तो नहीं होता. नेपाल में किसी लड़की को देवी मान कर पूजा करने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. हाल ही में कुछ संगठनों ने इस प्रथा को ख़त्म किए जाने के लिए अदालत में अर्जी दी थी. इन संगठनों का कहना है कि यह प्रथा मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है. इस मामले में अंतिम फ़ैसला तीन महीने के बाद जाँच रिपोर्ट मिलने पर सुनाया जाएगा. शोषण याचिकाकर्ता के वकील टीकाराम भट्टाराई ने बीबीसी को बताया कि सुप्रीम कोर्ट की समिति इस बात का पता लगाएगी कि पूजा प्रथा की आड़ में लड़कियों का शोषण तो नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, "यह एक ऐतिहासिक आदेश है क्योंकि इससे कुमारी प्रथा के आधुनिकीकरण का रास्ता साफ़ होना चाहिए." देवी का चयन पाँच से छह साल की लड़कियों के बीच से होता है लेकिन 12 या 13 साल की उम्र में मासिक धर्म शुरू होने के बाद चुनी गई लड़की देवी रहने के अयोग्य हो जाती है. काठमांडू के आस पास रहने वाले नेवारी समुदाय का कहना है कि वो सिर्फ़ पुरातन हिंदू प्रथा का पालन कर रहे हैं. कुमारी या देवी को तलेजू भवानी मंदिर में रखा जाता है लेकिन वो सामान्य जनजीवन से दूर रहती है और स्कूल भी नहीं जा सकती. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इससे लड़की मनोवैज्ञानिक रुप से कमजोर हो जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें जापानी राजकुमारी ने बेटे को जन्म दिया06 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना राजघराने के पोते ने जयदाद में हिस्सा माँगा28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जासूस राजकुमारी-नूर इनायत ख़ान02 मार्च, 2006 | पत्रिका जापानी राजकुमारी ने ठुकराया शाही ओहदा15 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना महारानी को कुत्ते की मौत का शोक24 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना गायत्री देवी की मानवीय पहल | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||