BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 नवंबर, 2005 को 17:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जापानी राजकुमारी ने ठुकराया शाही ओहदा
शादी के बाद से अब उन्हें राजकुमारी नहीं कहा जाएगा
प्यार की ख़ातिर तख़्त-ताज ठुकरा देने की मिसालें बहुत कम मिलती हैं.

जापान की राजकुमारी सयाको ने प्यार के लिए अपने राजसी ओहदे को ठुकरा दिया है.

उन्होंने जापान के एक सरकारी अधिकारी से शाही शादियों की तुलना में एक सादे समारोह में विवाह किया जिसमें उन्होंने पश्चिमी शैली के कपड़े पहने थे.

उनके 40 वर्षीय पति योशीकी कुरोदा का संबंध एक समृद्ध परिवार से है और राजकुमारी उन्हें बचपन से जानती थीं.

शाही महल और जिस होटल में उनकी शादी हुई उसके रास्ते में हज़ारों लोग उन्हें शुभकामनाएँ देने के लिए खड़े थे.

जापान के राजा अकिहितो की इकलौती बेटी की शादी में सिर्फ़ 30 लोग शामिल हुए.

शादी के बाद हुए स्वागत भोज में लगभग 120 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें फ्रांसीसी भोजन परोसा गया.

नई ज़िंदगी

इस शादी के बाद उन्हें सयाको कुरोदा के नाम से जाना जाएगा और उनके नाम के साथ कोई राजसी संबोधन नहीं जोड़ा जाएगा और उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके साथ राजपरिवार के सदस्य की तरह व्यवहार नहीं होगा.

 रानी ने मुझे गले से लगाया और बार-बार यही कहा कि सब कुछ अच्छा ही होगा
सयाको कुरोदा

इसी सप्ताहांत राजकुमारी ने अपने शाही महल को अलविदा कहा और अब वे एक किराए के फ्लैट में अपने पति के साथ रहेंगी.

उन्हें राजसी भत्ता मिलना भी बंद हो जाएगा लेकिन राजपरिवार ने दहेज में उन्हें 12 लाख डॉलर दिए हैं जो उनके काम आएँगे.

लेकिन सयाको कुरोदा ने शादी के बाद पत्रकारों को बताया कि परिवार के साथ उनके संबंध पहले की तरह बने रहेंगे.

उन्होंने बताया,"रानी ने मुझे गले से लगाया और बार-बार यही कहा कि सब कुछ अच्छा ही होगा."

सयाको अपने आप को नए जीवन के लिए तैयार कर रही हैं और इसके लिए वे गाड़ी चलाने और सुपर मार्केट से सामान ख़रीदने का अभ्यास कर रही हैं.

जापान का राजपरिवार इस समय उत्तराधिकारी के अभाव से दुखी है क्योंकि पिछले चालीस वर्षों में परिवार में किसी लड़के का जन्म नहीं हुआ है, अब नियमों में परिवर्तन की बात चल रही है ताकि कोई महिला ताज पहन सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
महारानी को कुत्ते की मौत का शोक
24 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>