|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महारानी को कुत्ते की मौत का शोक
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ इस बार क्रिसमस का त्योहार शोक के साए में मनाएँगी. उनके प्यारे कुत्ते फ़ैरोस की मौत हो गई है और उसे मारने वाला है राजकुमारी ऐन का ख़ूँख़ार कुत्ता डॉटी. यह डॉटी वही कुत्ता है जिसने पिछले साल एक पार्क में दो बच्चों पर हमला कर दिया था. उसके बाद राजकुमारी पर 500 पाउंड का जुर्माना किया गया और वह राजपरिवार की पहली ऐसी सदस्य बन गईं जिन पर आपराधिक मामला दर्ज हुआ. राजकुमारी ऐन ने एक मजिस्ट्रेट की अदालत में उपस्थित हो कर अपराध स्वीकार किया था. कुत्ते के हमले में बारह साल के एक लड़के के गले और बाईं टांग पर काटने के निशान पड़ गए और सात साल के लड़के की टांगों, पीठ और बाँह पर खरोचें पड़ गईं. बच्चों के माता-पिता इस बात से बहुत नाराज़ थे कि राजकुमारी को सिर्फ़ जुर्माना अदा करना पड़ा और कुत्ते को जान से नहीं मारा गया. हालाँकि जज ने अपने फ़ैसले में चेतावनी दी थी कि भविष्य में यदि कुत्ते ने किसी पर हमला किया तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा. लंदन के एक अख़बार के अनुसार महारानी अपने कुत्ते की मौत से 'शोकाकुल' हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||