|
नेपाल बस दुर्घटना में 42 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं. ये दुर्घटना नेपाल के दक्षिण पश्चिमी ज़िले सलयान में हुई. पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में 43 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. ये बस सलयान ज़िले के लुहाम से पड़ोसी डांग ज़िले के तुलसीपुर की ओर जा रही थी. दुर्घटना उस समय हुई जब यह बस 950 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ घायलों में कई महिलाएँ और बच्चे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ राहतकर्मी मौक़े पर पहुँच गए हैं. ज़िला पुलिस अधिकारी शंकर यादव ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि घटनास्थल से 40 शव बरामद किए गए हैं जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई. उन्होंने बताया, "मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल 23 लोगों को नेपालगंज के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है." | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों के साथ वार्ता स्थगित15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादी लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं'26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||