|
पाकिस्तानी मंत्री का इस्तीफ़ा नामंज़ूर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने पर्यटन मंत्री नीलोफ़र बख़्तियार का इस्तीफ़ा नामंज़ूर कर दिया है, उन्होंने कट्टरपंथियों की आलोचना के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. पिछले महीने उनके ख़िलाफ़ एक फ़तवा जारी किया गया था जब एक तस्वीर में उन्हें पैराग्लाइडिंग के अपने इंस्ट्रक्टर को गले लगाते हुए दिखाया गया था. प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने कहा कि नीलोफ़र बख़्तियार का मंत्रिमंडल में रहना ज़रूरी है. तस्वीर के सामने आने पर मौलवियों ने कहा था कि उनकी यह हरकत अश्लील है लेकिन पर्यटन मंत्री का कहना है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. इस विवाद के बाद उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला इकाई के प्रमुख के पद से हटा दिया गया था, इसके बाद उन्हें महिला कल्याण मंत्री के पद से हटाकर पर्यटन मंत्री बना दिया गया था. अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग का कहना है कि महिला इकाई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने को इस विवाद से नहीं जोड़ा जाना चाहिए, पार्टी ने प्रधानमंत्री के इस फ़ैसले का स्वागत किया है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए. विवाद पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के भूकंप पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता जुटाने के उद्देश्य से मार्च महीने में नीलोफ़र बख़्तियार ने फ्रांस में हवाई जहाज़ से कूदकर पैराग्लाइडिंग की थी. ज़मीन पर आने के बाद उन्होंने अपने इंस्ट्रक्टर को गले लगाया था जिसकी तस्वीरें कुछ अख़बारों में प्रकाशित हुई थीं. इसके बाद इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के इमाम ने फ़तवा जारी कर दिया था कि उन्होंने इस्लामी नैतिकता के विरुद्ध आचरण किया है. पहले नीलोफ़र बख़्तियार ने कहा था कि वे कट्टरपंथी ताक़तों के आगे नहीं झुकेगी, लेकिन मंगलवार को इस बात की पुष्टि की गई थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा सौंप दिया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस घटना से एक बार फिर पता चलता है कि पाकिस्तान कट्टरपंथी रुझान तेज़ी से बढ़ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की मंत्री के ख़िलाफ़ फ़तवा09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'दाढ़ी बनाई तो ख़ैर नहीं'12 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'स्कर्ट' पर सानिया ने दिया जवाब17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'शरीयत अदालतें समानांतर अदालतें नहीं'28 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर में आत्मघाती हमले जायज़'17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||