BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 जून, 2007 को 08:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में रैलियां, स्थिति तनावपूर्ण
पाकिस्तानी लोग
विपक्षी दल आंदोलन वापस लेने के पक्ष में नहीं दिखते
पाकिस्तान में गुरुवार सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनज़र सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है और देश के विभिन्न इलाक़ों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

विपक्षी दलों का कहना है कि पंजाब प्रांत में सरकार विरोधी कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है जहां निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के समर्थन में प्रदर्शन होने वाले हैं.

राजधानी इस्लामाबाद में भी प्रदर्शनों की उम्मीद की जा रही है.

प्रेक्षकों का कहना है कि हालिया विरोध प्रदर्शन राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के 1999 में सत्ता में आने के बाद के सबसे गंभीर प्रदर्शन हैं.

उधर न्यायाधीश चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफ़नाम दायर किया था उसके जबवा में पाकिस्तानी सरकार के वकीलों ने तीन अलग अलग जवाब दाखिल किए हैं.

चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफ़नामे में कहा है कि उन्हें पाकिस्तान की खुफ़िया पुलिस ने अवैध तरीके से हिरासत में रखा था. हलफनामे के अनुसार चौधरी का कहना है कि उन पर पाकिस्तानी खुफ़िया विभाग के बड़े अधिकारियों ने इस्तीफ़ा देने के लिए पांच घंटे तक दबाव डाला.

चौधरी को मार्च महीने में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कथित गैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया था.

इस बीच सोमवार को राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने मीडिया पर नए नियंत्रण लगा दिए हैं. पिछले कुछ दिनों में निजी टीवी चैनलों ने मुशर्रफ़ के ख़िलाफ प्रदर्शनों को जगह दी है जिसकी राष्ट्रपति ने कड़ी आलोचना की है.

राष्ट्रपति के इस फ़ैसले के बाद की पत्रकारों ने राजधानी इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन किया था.

गृह मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि कई विपक्षी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गय है.

मंत्रालय के प्रवक्ता जावेद इकबाल चीमा ने संवाददाताओं को बताया कि पंजाब सरकार ने जहां जहां क़ानून व्यवस्था को बरकरार रखने की ज़रुरत समझी है वहां गिरफ़्तारियां हुई हैं.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. गुरुवार को प्रदर्शनों का आयोजन पीपीपी ही कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ ने मीडिया पर लगाम कसी
04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>