|
इस्लामाबाद में विस्फोट, छह की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान से ख़बरें आ रही हैं कि राजधानी इस्लामाबाद में एक भीषण विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए हैं और 30 अन्य घायल हुए हैं. यह धमाका डेनमार्क दूतावास के पास हुआ. जिस जगह यह धमाका हुआ, वहाँ दूसरे देशों के भी दूतावास हैं. बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुए इस धमाके में कम से कम एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह किस तरह का विस्फोट था या किस तरीक़े से ये धमाका किया गया. यह भी साफ़ नहीं हो सका है कि किसने यह धमाका किया है क्योंकि पाकिस्तान के मुख्य चरमपंथी समूह ने हाल ही में युद्धविराम की घोषणा की थी. इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ विस्फोट इतना भीषण था कि पास की सड़क पर बहुत सारा मलबा जमा हो गया है. समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे दृश्यों से पता लगता है कि विस्फोट काफी भीषण था. इससे पास स्थित परिसर का एक हिस्सा ध्वस्त हुआ है. इसके अलावा घटनास्थल पर खड़ी कई कारों को भी नुकसान पहुँचा है. ग़ौरतलब है कि इस्लामाबाद में पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून वाले मुद्दे पर डेनमार्क विरोधी कई विरोध-प्रदर्शन हुए थे. इन दिनों पाकिस्तान की नवनिर्वाचित सरकार चरमपंथी इस्लामिक संगठनों से बातचीत की कोशिश कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें इस्लामाबाद में विदेशी रेस्टोरेंट में विस्फोट15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सेना की कैंटीन पर हमला, 15 की मौत13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चौधरी की सभा में धमाका, 17 मारे गए17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद की लाल मस्जिद का महत्व04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||