BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 सितंबर, 2007 को 16:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेना की कैंटीन पर हमला, 15 की मौत
पाकिस्तानी सैनिक (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों में तेज़ी आई है
पाकिस्तान के तरबेला ग़ाज़ी शहर में सेना की कैंटीन में हुए एक ज़बरदस्त विस्फोट में 15 सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह धमाका आत्मघाती हमलावर ने किया है.

तरबेला ग़ाज़ी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से क़रीब 70 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने धमाके की पुष्टि की है और बताया है कि मारे गए सभी लोग सैनिक थे.

उन्होंने बताया कि धमाके की जाँच की जा रही है पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस धमाके के पीछे क्या कारण थे.

जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त कुछ सैनिक मेस में खाना खा रहे थे.

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि घायल सैनिकों में कई की हालत गंभीर है और इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

जानकारी के मुताबिक जिस सैन्य वाहिनी के मेस में धमाका हुआ है, वहाँ के सैनिक पिछले दिनों इस्लामाबाद की लाल मस्जिद पर हुई सैनिक कार्रवाई में शामिल थे.

घायल सैनिकों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अधिकतर सैनिक एसएसजी के सदस्य हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बारह पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण
12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नवाज़ शरीफ़ के समर्थन में हड़ताल
10 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में 16 लोगों की मौत
11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>