|
आत्मघाती हमले में 16 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत के एक कस्बे में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक डेरा इस्माइल खान में जब पुलिस ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की तो हमलावर ने ख़ुद को उड़ा दिया. पुलिस के मुताबिक, "हमने एक संदिग्ध व्यक्ति को ट्रक में देखा और उसे रुकने के लिए कहा, तभी उसने ख़ुद को उड़ा दिया." घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. हमला डेरा इस्माइल खान के बन्नु चुंगी इलाक़े मे हुआ. पुलिस ने बीबीसी को बताया कि धमाके में दो पुलिसकर्मी और एक सैनिक भी मारा गया है जबकि 12 लोग घायल हो गए. इस्लामाबाद में जुलाई में लाल मस्जिद पर हुए हमले के बाद से आत्मघाती हमले बढ़ गए हैं. लाल मस्जिद से चरमपंथियों को बाहर निकालने के लिए चले अभियान में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. इस अभियान के बाद अफ़ग़ान सीमा के पास कबायली इलाक़ो में तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने पाकिस्तानी सेना के साथ संघर्षविराम तोड़ दिया है. उसके बाद तेज़ हुई हिंसा में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और कई पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण हो चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विद्रोहियों ने पाक सैनिकों को रिहा किया'06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस रावलपिंडी में भीषण धमाके, 25 की मौत04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सुरक्षा व्यवस्था में कहाँ कमी रह जाती है? 01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में पाँच लोगों की मौत01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||