|
आत्मघाती हमले में पाँच लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि सैनिकों के एक काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं. ये हमला अफ़ग़ानिस्तान सीमा के पास पाकिस्तान के बजौर इलाक़े में हुआ. अधिकारियों का कहना है कि हमलावर ने सैनिक वाहन से अपनी कार को टकरा दिया. इसके चलते एक धमाका हुआ जिसमें तीन लोग मारे गए. इसके बाद हुई गोलीबारी में दो नागरिक मारे गए. पाकिस्तान में चरमपंथियों के साथ हुए समझौते के टूटने के बाद उत्तरपश्चिमी हिस्से में हिंसा बढ़ी है. रॉयटर्स के मुताबिक खार कस्बे के एक डॉक्टर ने बताया कि तीन सैनिक और दो नागरिक मारे गए हैं जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. बजौर अफ़ग़ान सीमा के पास पाकिस्तान के कबायली इलाक़ों का हिस्सा है. उधर पाकिस्तान में उन सैनिकों की तलाश अभी भी जारी है जो अफ़ग़ान सीमा के पास से ग़ायब हो गए हैं. ये लोग गुरुवार से लापता हैं. पाकिस्तानी सेना ने शुरु में कहा था कि ख़राब मौसम के कारण सैनिक फँसे हुए हैं और बाद में कहा कि स्थानीय चरमपंथियों और कबायली लोगों के बीच झड़पों में सैनिक फँस गए हैं. लेकिन दक्षिणी वजीरिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि सैनिकों को तालेबान समर्थक लड़ाकों ने पकड़ रखा है और उन्हें छुड़ाने के लिए बातचीत जारी है. पिछले महीने चरमपंथियों ने 16 सैनिकों को इसी इलाक़े से पकड़ लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लापता' पाक सैनिकों की स्थिति पर मतभेद01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर अफ़सोस31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'सरकार ने सभी विकल्प खुले रखे हैं'31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई प्राथमिकता'12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||