BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 अगस्त, 2007 को 21:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर अफ़सोस
स्वीडिश अख़बार
पाकिस्तान में कार्टून का काफी विरोध हो रहा है
पाकिस्तान स्थित स्वीडन के दूतावास ने स्वीडन के ही एक अख़बार में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किए जाने पर दुख जताया है.

पाकिस्तान में इस कार्टून के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन हुए थे. कार्टून में पैगंबर मोहम्मद का सिर कुत्ते के शरीर पर दिखाया गया है.

स्वीडन सरकार ने कहा है कि अगर कोई भी इस कार्टून से आहत हुआ है तो उसे इस बात का दुख है.

हालाँकि स्वीडन सरकार ने माफ़ी माँगने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस तरह के चित्रण के लिए ज़िम्मेदार नहीं है और इस तरह के प्रकाशन को नहीं रोक सकती.

पिछले साल ही पैगंबर मोहम्मद के विवादास्पद कार्टूनों पर दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

मुसलमान पैगंबर मोहम्मद को किसी भी रेखाचित्र या चित्र के ज़रिए दिखाने को ईशनिंदा की श्रेणी में रखते हैं और बहुत से मुसलमान कुत्ते को अशुद्ध जानवर मानते हैं.

प्रेस की आज़ादी

ताज़ा कार्टून स्वीडिश अख़बार 'नेरिकेस एलेहांडा' में छपा है. इसे बनाने वाले लार्स विक्स ने समाचार एजेंसी एपी से कहा है कि यह कार्टून एक कला है.

वो कहते हैं, "मैं इस्लाम के ख़िलाफ़ नहीं हूँ. सबको यह मालूम है."

इस कार्टून के प्रकाशन के तुरंत बाद ईरान की सरकार ने स्वीडन के समक्ष शिकायत दर्ज की थी.

इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को स्वीडिश दूतावास में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस बात पर दुख जताया कि यूरोप के कुछ लोगों में अभिव्यक्ति की आज़ादी को दुनिया भर के एक अरब 30 करोड़ मुसलमानों के अपमान से जोड़ कर देखने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीका की साज़िश है कार्टून मसला'
21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>