|
विवादों के बावजूद तुर्की जाएँगे पोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेटिकन से मिली जानकारी के अनुसार पोप बेनेडिक्ट अगले महीने तुर्की की यात्रा करेंगे. यह किसी मुस्लिम बहुल देश में उनकी पहली यात्रा होगी. 28 नवंबर को शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान पोप अंकारा, इज़मिर, इस्तांबूल और प्राचीन शहर एफ़ेसस की यात्रा करेंगे. ग़ौरतलब है कि हाल ही में इस्लाम के बारे में चौदहवीं शताब्दी के एक इसाई राजा के कथन को उद्धृत करने पर मुस्लिम समुदाय ने उनकी आलोचना की थी. हालाँकि बाद में उन्होंने माफ़ी माँग ली थी. सितंबर में रोसेनबर्ग विश्वविद्यालय में दिए अपने भाषण में पोप ने इस्लाम और इसाइयत के बीच के ऐतिहासिक और दार्शनिक मतभेदों को उजागर किया था और साथ ही हिंसा और आस्था के परस्पर संबंधों पर भी विचार व्यक्त किए थे. विरोध पोप के इस कथित इस्लाम विरोधी वक्तव्य से मुस्लिम समाज में तीखी प्रतिक्रया हुई थी और जिसके चलते पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हुए थे. पोप ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि उनके बयान को ग़लत तरीके से लिया गया. एक दिसंबर तक चलने वाली इस यात्रा में पोप तुर्की सरकार के अतिथि हैं. तुर्की की राजधानी अंकारा से पोप अपनी सरकारी यात्रा शुरू करेंगे. उसके बाद पोप पुरातन शहर एफ़ेसस जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुस्लिम विद्वानों ने स्पष्टीकरण माना'14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना पोप की मुस्लिम नेताओं से मुलाकात25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम देशों के दूतों से मिलेंगे पोप22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'धर्मयुद्ध से जुड़ा है पोप का बयान'18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप ने खुद मुसलमानों से माफी माँगी17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप के बयान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अनेक देशों में पोप की आलोचना16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मुसलमानों को ठेस पर पोप को 'खेद'16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||