|
पोप की मुस्लिम नेताओं से मुलाकात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस्लाम पर अपनी टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद पोप बेनेडिक्ट सोमवार को विभिन्न देशों के मुस्लिम नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं. इस दौरान रोमन कैथोलिक चर्च और इस्लाम के बीच बेहतर संवाद कायम करने के उपायों पर चर्चा होगी. यह बैठक रोम के निकट पोप के गृष्मकालीन आवास पर हो रही है. इसका मकसद दोनों धर्मों के बीच बेहतर समझ बनाने और सदभाव बनाए रखने का है. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों पोप ने जर्मनी में दिए एक भाषण में मध्यकाल के सम्राट मैनुअल द्वितीय के उन शब्दों का ज़िक्र किया था जिनमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के कुछ संदेशों को "दुष्टता और अमानवीयता" कहकर आलोचना की थी. पोप के उस भाषण के बाद मुसलमानों में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और कई दिन तक विरोध प्रदर्शन हुए थे. इसके बाद उन्होंने मुस्लिम समुदाय से माफ़ी माँगते हुए कहा था कि भाषण का विवादित अंश उनकी निजी राय कतई नहीं थी. रोम स्थित बीबीसी संवाददाता के मुताबिक पोप इस अभूतपूर्व राजनियक कोशिश के ज़रिए मुस्लिम समुदाय को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वो दोनों धर्मों के बीच रिश्ते सुधारने के प्रति संजीदा हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पोप ने कहा, उन्हें 'ग़लत समझा गया'20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना माफ़ी माँगने पर भी थमा नहीं है गुस्सा18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'धर्मयुद्ध से जुड़ा है पोप का बयान'18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप ने खुद मुसलमानों से माफी माँगी17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप की टिप्पणी से मुसलमान नाराज़15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||