BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 सितंबर, 2006 को 16:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुस्लिम देशों के दूतों से मिलेंगे पोप
पोप बेनेडिक्ट
पोप तीन बार खेद व्यक्त कर चुके हैं
ईसाइयों के धर्मगुरू पोप बेनेडिक्ट 16वें ने कहा है कि वह इस्लाम के बारे में पिछले सप्ताह अपनी टिप्पणी से उठे विवाद के बाद संबंध सामान्य करने की दिशा में मुस्लिम देशों के दूतों से सोमवार को बातचीत करेंगे.

इस बैठक के लिए इन दूतों को निमंत्रण भेज दिया गया है.

वैटिकन के हवाले से बताया गया है कि ऐसा इस्लाम से संबंधित पोप के बयान के बाद पैदा स्थितियों को सामान्य करने के लिए किया जा रहा है.

वेटिकन ने कहा है कि रोम के पास स्थित पोप के ग्रीष्मकालीन निवास पर होने वाली इस बैठक का उद्देश्य पोप की टिप्पणी को लेकर फैली गलतफ़हमी को दूर करना है.

ग़ौरतलब है कि पोप ने पिछले सप्ताह जर्मनी के एक विश्वविद्यालय- युनीवर्सिटी ऑफ़ रेगेन्सबर्ग में एक भाषण के दौरान 14वीं शताब्दी के ईसाई राजा मैन्युअल द्वितीय के उस कथन का हवाला दिया था जिसमें इस्लाम के बारे में नकारात्मक टिप्पणी की गई थी.

इस राजा ने इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी की थी कि उनके संदेश ने दुनिया को केवल 'दुष्टता और अमानवीयता' दी.

इसके बाद मुस्लिमों ने इस पर काफ़ी कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी. हालांकि बाद में पोप ने अपने इस बयान के लिए तीन बार खेद भी जताया था.

विरोध

इसके बावजूद विवाद पूरी तरह से थमता नहीं दिख रहा है. पाकिस्तान में वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि 'विभिन्न धर्मों के बीच संघर्ष और बैर बढ़ाने के लिए' पोप को बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए.

पाकिस्तानी पंजाब की राजधानी लाहौर में मुस्लिम नेताओं की एक बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि पोप और हर किसी ग़ैरमुस्लिम को यह जान लेना चाहिए कि कोई भी मुस्लिम किसी भी हाल में मोहम्मद पैगंबर का अपमान नहीं सहेगा.

इस बैठक का आयोजन जमात-उद्द-दावा नामक संगठन ने किया था.

अमरीका ने इस संगठन पर चरमपंथी संगठन लश्करे तैयबा से कथित संबंधों की वज़ह से प्रतिबंध लगा रखा है.

बैठक में भाग लेने वाले धार्मिक विद्वान और सांसद साजिद मीर ने कहा, "पोप का बयान ग़ैर इरादतन नहीं था. उन्होंने इस्लाम के ख़िलाफ़ नया और संगठित मोर्चा खोला है और मुसलमानों को जेहाद के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए."

हालांकि वेटिकन में ईरान के उप-राजनयिक अहमद फ़ैहमा ने कहा है कि पोप के इस निमंत्रण को एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
पोप ने कहा, उन्हें 'ग़लत समझा गया'
20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
मुसलमानों को ठेस पर पोप को 'खेद'
16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
पोप के बयान पर प्रतिक्रियाएँ
15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
पोप के इस्लाम संबंधी बयान?
15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
पोप बेनेडिक्ट और विवाद!
15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>