|
पोप के इस्लाम संबंधी बयान? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप ने ये विवादास्पद भाषण कहाँ दिया था और कहा क्या था? रोमन कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप बेनेडिक्ट ने ये विवादास्पद भाषण मंगलवार, 12 सितंबर को दिया था. पोप ने ये भाषण जर्मनी के एक विश्वविद्यालय – युनीवर्सिटी ऑफ़ रेगेन्सबर्ग में दिया था. भाषण एक दार्शनिक विषय पर था - आस्था, तर्क और विद्या. पोप ने इस भाषण में जेहाद पर भी बात की. पोप ने 14वीं शताब्दी के एक राजा को उद्धृत करते हुए कहा कि बायज़ैंटियम राज्य के सम्राट मैन्युएल पेलियोथिगोस द्वितीय ने कहा था कि मुसलमानों के पैगंबर हज़रत मोहम्मद ने दुनिया को हिंसा के अलावा कुछ नहीं दिया. पोप ने जर्मन भाषा में दिए गए इस भाषण में एक क़िताब से पढ़कर सुनाया कि उस सम्राट ने क्या कहा था, “... और मैं उसी सम्राट के शब्द दोहरा रहा हूँ – मुझे दिखाओ कि मोहम्मद इस दुनिया में नया क्या लाए हैं. और वहाँ आपको सिर्फ़ वही मिलेगा जो कुटिल और अमानवीय है, जैसे कि उन्होंने एक आदेश में कहा कि जिस धर्म का संदेश वो लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं उसे तलवार के दम पर भी फैलाना चाहिए.” बामुश्किल छह महीने पहले डेनमार्क में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छपने पर दुनिया के कई देशों में मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किए थे जिसमें अनेक लोग मारे भी गए थे. कई लोग पोप के इस बयान से भी बेहद नाराज़ हैं. पोप इस नवंबर में तुर्की जा रहे हैं जो एक मुस्लिम देश है. वहाँ से क्या प्रतिक्रिया है? तुर्की में इस समय माहौल बेहद तनावपूर्ण है. तुर्की के एक वरिष्ठ मौलवी ने पोप के बयान के बारे में कहा है, "पोप का बयान अत्यधिक चिंताजनक, दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है." तुर्की के एक वरिष्ठ मौलवी अली बार्तोकोगलु ने तो ये भी कहा है, "इस्लाम नहीं बल्कि ईसाइयत का प्रचार बल पूर्वक किया जाता रहा है." मिस्र, सऊदी अरब, पाकिस्तान और भारत के मुस्लमानों की ओर से भी कड़ी आलोचना के बयान आ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 9/11 के बाद इस्लाम का राजनीतिकरण09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना चीन-वेटिकन तनाव बढ़ने की आशंका14 मई, 2006 | पहला पन्ना 'पश्चिमी देशों की इस्लाम पर जंग जारी'23 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पोप परमाणु मुद्दों, फ़लस्तीनी राष्ट्र पर बोले16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||