BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 अप्रैल, 2006 को 13:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पश्चिमी देशों की इस्लाम पर जंग जारी'
बिन लादेन
टेप में इराक़ की स्थिति और सूडान का भी ज़िक्र है
अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित एक टेप के अनुसार अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन मानते हैं कि फ़लस्तीनी संगठन हमास को अलग-थलग करने के प्रयास साबित करते हैं कि पश्चिमी देश इस्लाम धर्म के ख़िलाफ़ जंग कर रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि प्रसारित टेप में ओसामा की आवाज़ है और ये ऐसा टेप पिछले तीन महीने में पहली बार आया है.

इस टेप में इराक़ की स्थिति, हमास के नेतृत्व वाले फ़लस्तीनी प्राधिकरण को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करना पश्चिमी देशों के इस्लाम धर्म के ख़िलाफ़ चलाए जाने वाले जंग के सबूत हैं.

उन्होंने अपने समर्थकों से आहवान किया कि वे सूडान के दारफ़ुर क्षेत्र में लंबी जंग के लिए तैयार हो जाएँ क्योंकि वहाँ संयुक्त राष्ट्र अपना शांति दल तैनात करने की तैयारी कर रहा है.

उन्होंने अपने समर्थकों से अनुरोध किया कि वे पश्चिमी देशों में बनी चीज़ों का बहिष्कार करें क्योंकि उन्होंने डेनमार्क में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे जाने की घटना के बाद उसको समर्थन दिया था.

इससे पहले जनवरी में अल क़ायदा का एक टेप किया गया था जिसमें अमरीकियों से 'संघर्षविराम' की बात की गई थी और इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी
07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए
20 जून, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>