|
चौधरी की सभा में धमाका, 17 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की एक सभा में हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं. इस्लामाबाद के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस बम धमाके में 80 लोग घायल भी हुए हैं. जिस वक़्त ये धमाका हुआ उस समय इफ़्तिख़ार चौधरी वहाँ नहीं पहुँचे थे. इस धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास वकीलों के एक सम्मेलन को इफ़्तेख़ार चौधरी संबोधित करने वाले थे जिसके लिए एक बड़ा पंडाल लगाया गया था. जिस समय धमाका हुआ उस वक़्त पूर्व मुख्य न्यायाधीश का काफ़िला वहाँ आने के लिए शहर के दूसरे हिस्से से चला था. धमाका बहुत ज़ोरदार था और उससे आसपास के दुकानों को भारी नुक़सान हुआ है, धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनी गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने उस जगह को निशाना बनाया जहाँ विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के समर्थक रैली के लिए इकठ्ठा हुए थे. मक़सद स्पष्ट नहीं इफ़्तिख़ार चौधरी पाकिस्तान में राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के विरोध का प्रतीक बनते जा रहे हैं और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है. अगले कुछ दिनों के भीतर ही पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट जस्टिस चौधरी के निलंबन पर फ़ैसला सुनाने वाला है. इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वकीलों की सभा में आत्मघाती हमले का क्या मक़सद हो सकता है, यह स्पष्ट नहीं है. हाल ही में लंदन में हुई बातचीत में पीपीपी ने मुशर्रफ़ का विरोध कर रहे इस्लामी दलों से अपने आप को अलग कर लिया था. पीपीपी ने पिछले हफ़्ते लाल मस्जिद में सैन्य कार्रवाई का भी समर्थन किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बम हमले में 14 पाक सैनिकों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सैनिकों पर आत्मघाती हमला17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस चौधरी की सभा में धमाका, 17 मारे गए17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाक में बम हमले के विरोध में हड़ताल18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस तलवार की धार पर मुशर्रफ़18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के काफ़िले पर हमला, 16 मरे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||