BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 जून, 2008 को 09:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान भेज सकते हैं सैनिकों को'
अफ़ग़ान राष्ट्रपति
राष्ट्रपति करज़ई ने कहा है कि पाकिस्तान से चरमपंथी अफ़ग़ान लोगों को मार रहे हैं
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में चरमपंथियों से निपटने के लिए वो अपने देश के सैनिकों को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार हैं.

राष्ट्रपति करज़ई ने कहा कि पाकिस्तानी सीमा से चरमपंथी आकर अफ़ग़ान लोगों को मार रहे हैं और उनके देश को हक़ है कि आत्मरक्षा के लिए वो जवाबी क़दम उठाए.

ये बातें अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में कही.

इस बीच कंधार में 15 चरमपंथियों को मार दिया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक इन चरमपंथियों की हत्या कंधार के एक परिसर में हुई.

इसके अलावा पाँच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये स्पष्ट नहीं है कि कि मारे गए लोग या हिरासत में लिए गए लोग उनमें शामिल हैं जो शुक्रवार को तालेबान के हमले के बाद जेल से भाग गए थे.

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नैटो ने स्वीकार किया है कि अफ़ग़ानिस्तान के कंधार शहर की जेल से क़ैदियों को छुड़ा ले जाना तालेबान चरमपंथियों की रणनीतिक सफलता है.

 पाकिस्तानी सीमा से चरमपंथी आकर अफ़ग़ान लोगों को मार रहे हैं और हमें हक़ है कि आत्मरक्षा के लिए जवाबी क़दम उठाएँ.
हामिद करज़ई

बीबीसी से बातचीत में अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के प्रवक्ता जनरल कार्लोस ब्रांको ने कहा कि ये एक अलग थलग घटना है और इससे ये निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए कि तालेबान मज़बूत हो रहे हैं अथवा अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति ख़राब हो रही है.

नैटो का कहना है कि तालेबान चरमपंथी जेल पर हमला करके लगभग 1100 क़ैदियों को छुड़ा ले गए. इन क़ैदियों में से 400 तालेबान समर्थक थे.

इस हमले में कई सुरक्षाकर्मियों की जानें गई हैं.

जेल पर हमला

अधिकारियों के अनुसार जेल के मुख्य द्वार को उड़ाने के लिए एक लॉरी बम से विस्फोट किया गया और फिर लगभग 40 तालेबान जेल के भीतर घुस आए और क़ैदियों को छुड़ा ले गए.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जेल का मुख्य दरवाज़ा तोड़ने के लिए जो विस्फोट किया गया वह इतना शक्तिशाली था कि तीन किलोमीटर दूर तक खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह ऐसी घटना है जो अफ़ग़ान पुलिस को भी चिंता में डालेगी और दूसरे सुरक्षा बलों को भी.

कंधार उन चुनिंदा जगहों में से एक है जहाँ से राष्ट्रपति करज़ई, नैटो और अमरीकी सेना के ख़िलाफ़ विद्रोह कर रहे तालेबान के ख़िलाफ़ जंग लड़ी जा रही है.

पिछले ही महीने कंधार जेल में क़ैदियों ने भूख हड़ताल कर दी थी और एक संसदीय दल के आश्वासन पर वह हड़ताल ख़त्म हुई थी.

नैटो सैनिकअफ़ग़ानिस्तान की जंग
जॉन सिम्पसन का विश्लेषण कि क्या तालेबान के ख़िलाफ़ जंग जीती जा सकेगी?
अफ़ग़ानिस्तानअफ़ग़ान स्थिति!
एक अमरीकी अध्ययन में अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध की स्थिति पर चिंता..
अफ़ग़ानिस्तान'तालेबान के हथियार'
ब्रिटेन ने कहा है कि तालेबान चीनी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
भागे चरमपंथियों की तलाश तेज़
14 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
कंधार में 260 टन हशीश पकड़ी गई
11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ान क़ैदियों की तलाश
12 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
अमरीकी अड्डे से क़ैदी फ़रार
11 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>