|
हमले में बाल-बाल बचे राष्ट्रपति करज़ई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सैनिक समारोह में हो रही परेड के दौरान हमला हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक सांसद भी शामिल है. इस समारोह में राष्ट्रपति हामिद करज़ई भी मौजूद थे और वे हमले में बाल-बाल बचे. हमले के बाद टीवी पर हुए सीधे प्रसारण में हामिद करज़ई ने लोगों को आश्वासन दिया कि सब कुछ सामान्य है. जैसे ही गोलीबारी हुई सुरक्षाकर्मियों ने हामिद करज़ई को वहाँ से सुरक्षित निकाल लिया. घायलों में दो सांसद शामिल हैं. अफ़ग़ानिस्तान से पूर्व सोवियत संघ की सेना की वापसी की 16वीं वर्षगाँठ मनाई जा रही थी. हमले के समय अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रीय गान चल रहा था. तालेबान के प्रवक्ता ने कहा है कि हमला संगठन के लड़ाकों ने किया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कड़े सुरक्षा इंतज़ाम के बावजूद हमलावर इतने अंदर तक घुसने में कामयाब रहे, ये सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता की बात है. गोलीबारी तालेबान प्रवक्ता का कहना है कि जहाँ परेड हो रही थी वहाँ छह चरमपंथियों को लगाया गया था और उन्होंने विस्फोटक पहन रखे थे. प्रवक्ता के मुताबिक उनमें से तीन मारे गए और तीन को पकड़ लिया गया है. अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने इस बात की पुष्टि की है कि कुछ हमलावरों को पकड़ लिया गया है. हमले की जो तस्वीरें लोगों ने सीधे प्रसारण के ज़रिए टीवी पर देखीं उसमें हामिद करज़ई को स्टेज पर सांसदों, मंत्रियों, विदेशी कूटनयिकों और सेना कमांडरों के बीच खड़े हुए दिखाया गया है. उसके बाद गोलीबारी शुरु हो गई और दो लोग नीचे गिरते हुए दिखाई दिए. लेकिन सुरक्षाकर्मी हामिद करज़ई समेत अमरीकी और ब्रितानी राजदूतों को वहाँ से ले गए. ब्रितानी राजदूत शेरार्ड काउपर ने बाद में रॉयटर्स को बताया, "21 तोपों की सलामी चल रही थी और ख़त्म ही होने वाली थी. तभी एक धमाके की आवाज़ आई और सभी ओर से गोलीबारी की आवाज़े आने लगीं. मेरे अंगरक्षक मुझे वहाँ से ले गए." इस पूरा घटना का सीधा प्रसारण थोड़ी देर बाद रोक दिया गया और सरकारी टीवी पर संगीत बजने लगा. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में तीन हमले23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी राजदूत तालेबान के बंधक'19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस शरणार्थियों को लेकर पाक की आलोचना17 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान: अभियान में मुस्लिम सैनिक28 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में दानदाता वादे से पलटे'25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस काबुल में कार बम फटा, छह मरे13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||