BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शरणार्थियों को लेकर पाक की आलोचना
शरणार्थी (फ़ाइल फ़ोटो)
अफ़ग़ान शरणार्थी दशकों से पाकिस्तान आते रहे हैं
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की वर्ष 2009 तक लाखों अफ़ग़ान शरणार्थियों को वापस भेजने की योजना की आलोचना की है और इसमें संशोधन करने को कहा है.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ये योजना उचित नहीं है.

दरअसल पिछले कई दशकों से बड़ी संख्या में अफ़ग़ान शरणार्थी हिंसा के डर से सीमा लांघ कर पाकिस्तान आते रहे हैं.

इनमें से लगभग 20 लाख लोग वापस नहीं गए हैं और पाकिस्तान में ही रह रहे हैं.

हाल में नैटो सेनाओं और तालेबान के संघर्ष की वजह से अफ़ग़ानिस्तान के बहुत से लोग पाकिस्तान चले आए हैं.

पाकिस्तान का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में नई सरकार ने सत्ता संभाले ली है और अब वक्त आ गया है कि ये लोग वापस जाएँ.

लेकिन संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अधिकांश शरणार्थी वापस नहीं जाना चाहते हैं.

उनका मानना है कि अफ़ग़ानिस्तान में बहुत कम सेवाएँ उपलब्ध हैं और विकास के मामले में भी वह पिछड़ा हुआ है.

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि इनमें से बहुत से लोग अफ़ग़ानिस्तान वापस तो चले जाएँगे लेकिन इनमें से कुछ तालेबान लड़ाकों में शामिल हो जाएँगे.

हालांकि पाकिस्तान का भी मानना है कि सन् 2009 की समयसीमा पर अमल मुश्किल है.

लेकिन उसका कहना है कि शरणार्थी अनिश्चितकाल तक उसकी ज़िम्मेदारी नहीं हो सकते हैं.

ताबूतक़ब्रों से निकालकर...
अफ़ग़ान शरणार्थी प्रियजनों को क़ब्रों से निकालकर साथ ले जा रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में मुहाजिरों का दर्द
01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
लाखों अफ़ग़ानियों का पंजीकरण हुआ
05 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>