BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 मार्च, 2008 को 23:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान: अभियान में मुस्लिम सैनिक
अफ़ग़ानिस्तान में अरबी सैनिक
अफ़ग़ानिस्तान में अरबी सैनिक
बीबीसी को यह जानकारी मिली है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान और अल क़ायदा के ख़िलाफ़ चल रहे सैन्य अभियान में अरब देशों के मुस्लिम सैनिकों की भी मदद ली जा रही है.

यह तथ्य अभी तक छुपाकर रखा गया था और इस बात की जानकारी इन अरब देशों के लोगों तक को नहीं थी कि उनके सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना के साथ चरमपंथियों से मुक़ाबला कर रहे हैं.

पता चला है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्ववाली गठबंधन सेना में इन मुस्लिम सैनिकों को भी शामिल किया गया है और ये अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना के अभियान का हिस्सा हैं.

जानकारी के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात के सैनिक पिछले पाँच बरसों से अफ़ग़ानिस्तान में तैनात हैं और वहाँ अल क़ायदा और तालेबान के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं.

बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता का कहना है कि इन सैनिकों की तैनाती वैसे तो मानवीय कार्यों में मदद के लिए की गई थी पर इनपर हमले होने की स्थिति में इन सैनिकों ने चरमपंथियों के साथ संघर्ष भी किया है.

यह भी जानकारी मिली है कि जॉर्डन से भी सुरक्षाकर्मी अफ़ग़ानिस्तान में भेजे गए हैं जो सेना के बेसों पर सुरक्षा मुहैया कराने का काम कर रहे हैं.

'अरबी हैं तो स्वागत है'

 पहले हमें लगता था कि ये भी अमरीकी सैनिक हैं और हम चाहते थे कि ये यहाँ से चले जाएं. पर इन्होंने बताया कि ये भी मुस्लिम हैं और तब हमें मालूम हुआ कि ये तो हमारे ही भाई हैं
एक स्थानीय अफ़ग़ानी व्यक्ति

अफ़ग़ानिस्तान के एक इलाके में इन सैनिकों की तैनाती का जायज़ा लिया बीबीसी के संवाददाताओं ने. इस दौरान बातचीत में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "पहले हमें लगता था कि ये भी अमरीकी सैनिक हैं और हम चाहते थे कि ये यहाँ से चले जाएं. पर इन्होंने बताया कि ये भी मुस्लिम हैं और तब हमें मालूम हुआ कि ये तो हमारे ही भाई हैं."

एक अन्य व्यक्ति हाज़ी फ़ज़लुल्लाह कहते हैं, "अरब देश के सैनिक हमारे देश में, हमारे गांव में आए, हम इस बात से बहुत खुश हैं."

ऐसा नहीं है कि अभियान में केवल अरबी सैनिक ही हैं. इनकी तादाद तो कम है पर इनके मुस्लिम होने का व्यापक प्रभाव स्थानीय लोगों के बीच देखा जा रहा है और इसका सैन्य अभियान को लाभ भी मिल रहा है.

पर अरबी सैनिकों की तैनाती पर उनके देश के लोग क्या कहेंगे, क्या सोचना है इस बारे में इन सैनिकों का. इसपर एक अरबी सैन्य अधिकारी कहते हैं, "हम अमरीकी सेना के साथ एक समझौते के तहत यहाँ आए हैं जिसके अनुसार हम लोगों की मदद करेंगे न कि लड़ाई."

पर वो ये भी बताते हैं कि जब उनके साथियों को निशाना बनाया जाता है तो वे जवाबी कार्रवाई भी करते हैं.

अफ़ग़ानिस्तान वादा तेरा वादा!
अफ़ग़ानिस्तान में विभिन्न देशों ने सहायता राशि का भुगतान नहीं किया है.
ऑपरेशनअफ़ग़ान की उपलब्धि
पहली बार एक अफ़ग़ान डॉक्टर ने अपने देश में ओपन हार्ट सर्जरी की है
प्रिंस हैरीप्रिंस हैरी हेलमंद में
प्रिंस हैरी 10 महीनों से अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक की तरह तालेबान से लड़ रहे हैं.
न्यायचार मिनट में 'मौत'
एक पत्रकार पर मुक़दमा चार मिनट में निपटा और उसे मिली सज़ा-ए-मौत.
अफ़ग़ानिस्तानसैनिकों की माँग
अमरीका ने सहयोगी देशों से अफ़ग़ानिस्तान के लिए और सैनिक माँगे हैं.
अफ़ग़ानिस्तानअफ़ग़ान स्थिति!
एक अमरीकी अध्ययन में अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध की स्थिति पर चिंता..
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>