|
अफ़ग़ानिस्तान: अभियान में मुस्लिम सैनिक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी को यह जानकारी मिली है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान और अल क़ायदा के ख़िलाफ़ चल रहे सैन्य अभियान में अरब देशों के मुस्लिम सैनिकों की भी मदद ली जा रही है. यह तथ्य अभी तक छुपाकर रखा गया था और इस बात की जानकारी इन अरब देशों के लोगों तक को नहीं थी कि उनके सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना के साथ चरमपंथियों से मुक़ाबला कर रहे हैं. पता चला है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्ववाली गठबंधन सेना में इन मुस्लिम सैनिकों को भी शामिल किया गया है और ये अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना के अभियान का हिस्सा हैं. जानकारी के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात के सैनिक पिछले पाँच बरसों से अफ़ग़ानिस्तान में तैनात हैं और वहाँ अल क़ायदा और तालेबान के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं. बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता का कहना है कि इन सैनिकों की तैनाती वैसे तो मानवीय कार्यों में मदद के लिए की गई थी पर इनपर हमले होने की स्थिति में इन सैनिकों ने चरमपंथियों के साथ संघर्ष भी किया है. यह भी जानकारी मिली है कि जॉर्डन से भी सुरक्षाकर्मी अफ़ग़ानिस्तान में भेजे गए हैं जो सेना के बेसों पर सुरक्षा मुहैया कराने का काम कर रहे हैं. 'अरबी हैं तो स्वागत है' अफ़ग़ानिस्तान के एक इलाके में इन सैनिकों की तैनाती का जायज़ा लिया बीबीसी के संवाददाताओं ने. इस दौरान बातचीत में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "पहले हमें लगता था कि ये भी अमरीकी सैनिक हैं और हम चाहते थे कि ये यहाँ से चले जाएं. पर इन्होंने बताया कि ये भी मुस्लिम हैं और तब हमें मालूम हुआ कि ये तो हमारे ही भाई हैं." एक अन्य व्यक्ति हाज़ी फ़ज़लुल्लाह कहते हैं, "अरब देश के सैनिक हमारे देश में, हमारे गांव में आए, हम इस बात से बहुत खुश हैं." ऐसा नहीं है कि अभियान में केवल अरबी सैनिक ही हैं. इनकी तादाद तो कम है पर इनके मुस्लिम होने का व्यापक प्रभाव स्थानीय लोगों के बीच देखा जा रहा है और इसका सैन्य अभियान को लाभ भी मिल रहा है. पर अरबी सैनिकों की तैनाती पर उनके देश के लोग क्या कहेंगे, क्या सोचना है इस बारे में इन सैनिकों का. इसपर एक अरबी सैन्य अधिकारी कहते हैं, "हम अमरीकी सेना के साथ एक समझौते के तहत यहाँ आए हैं जिसके अनुसार हम लोगों की मदद करेंगे न कि लड़ाई." पर वो ये भी बताते हैं कि जब उनके साथियों को निशाना बनाया जाता है तो वे जवाबी कार्रवाई भी करते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||