|
अफ़ग़ान डॉक्टर ने की ओपन हार्ट सर्जरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युद्ध की विभीषिका झेल रहे अफ़ग़ानिस्तान में एक अफ़ग़ान डॉक्टर ने पहली ओपन हार्ट सर्जरी की है. डॉक्टर हशमतुल्ला नवाबी को इस तरह की सर्जरी की ट्रेनिंग फ़्रासीसी डॉक्टरों ने दी है जो काबुल में बच्चों के लिए खोले गए फ़्रांसीसी अस्पताल में काम करते हैं. डॉक्टर नवाबी ने अपना पहला ऑपरेशन मीडिया के सामने किया और इसके लिए ऐसा ऑपरेशन चुना गया था जो अपेक्षाकृत आसान था. उन्होंने अमरीका में इसका आरंभिक प्रशिक्षण लिया है और फिर जर्मनी में काम कर चुके हैं. वे अकेले ही कई जटिल ऑपरेशन कर सकने में सक्षम हैं. उल्लेखनीय है कि फ़्रांसीसी डॉक्टरों ने अफ़ग़ानिस्तान में पहली ओपन हार्ट सर्जरी दो साल पहले वर्ष 2006 में की थी. इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इस बीच पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के शहर हेरात में सैकड़ों अफ़ग़ान डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों ने बुधवार को अपनी हड़ताल ख़त्म की है. हाल ही में उन पर बढ़े हमलों और अपहरण की घटनाओं के मद्देनज़र वे बेहतर सुरक्षा की माँग कर रहे थे. इस हड़ताल से चिकित्सा सुविधाएँ प्रभावित हो रहीं थीं लेकिन राष्ट्रपति हामिद करज़ई के एक प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के बाद हड़ताल ख़त्म हो गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें हेरात में डॉक्टरों की हड़ताल बढ़ी12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान से बातचीत पर आलोचना21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने पर ज़ोर22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस विदेशियों को मेडिकल वीज़ा देगा भारत09 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||