BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 02:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ान डॉक्टर ने की ओपन हार्ट सर्जरी
ऑपरेशन
अफ़ग़ानिस्तान के लोग इस तरह के ऑपरेशन के लिए दूसरे देशों का रुख़ करते आए हैं
युद्ध की विभीषिका झेल रहे अफ़ग़ानिस्तान में एक अफ़ग़ान डॉक्टर ने पहली ओपन हार्ट सर्जरी की है.

डॉक्टर हशमतुल्ला नवाबी को इस तरह की सर्जरी की ट्रेनिंग फ़्रासीसी डॉक्टरों ने दी है जो काबुल में बच्चों के लिए खोले गए फ़्रांसीसी अस्पताल में काम करते हैं.

डॉक्टर नवाबी ने अपना पहला ऑपरेशन मीडिया के सामने किया और इसके लिए ऐसा ऑपरेशन चुना गया था जो अपेक्षाकृत आसान था.

उन्होंने अमरीका में इसका आरंभिक प्रशिक्षण लिया है और फिर जर्मनी में काम कर चुके हैं. वे अकेले ही कई जटिल ऑपरेशन कर सकने में सक्षम हैं.

उल्लेखनीय है कि फ़्रांसीसी डॉक्टरों ने अफ़ग़ानिस्तान में पहली ओपन हार्ट सर्जरी दो साल पहले वर्ष 2006 में की थी.

इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

इस बीच पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के शहर हेरात में सैकड़ों अफ़ग़ान डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों ने बुधवार को अपनी हड़ताल ख़त्म की है.

हाल ही में उन पर बढ़े हमलों और अपहरण की घटनाओं के मद्देनज़र वे बेहतर सुरक्षा की माँग कर रहे थे.

इस हड़ताल से चिकित्सा सुविधाएँ प्रभावित हो रहीं थीं लेकिन राष्ट्रपति हामिद करज़ई के एक प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के बाद हड़ताल ख़त्म हो गई थी.

पोस्ता'अफ़ीम से बने दवा'
कुछ शीर्ष डॉक्टरों ने अफ़ीम से डायमॉरफीन दवा बनाने का प्रस्ताव रखा है.
मानव हृदयपहला सफल ऑपरेशन
बंगलौर के डॉक्टरों ने पहली बार दिल के ट्यूमर को निकालने में सफलता पाई.
इससे जुड़ी ख़बरें
हेरात में डॉक्टरों की हड़ताल बढ़ी
12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान से बातचीत पर आलोचना
21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>