|
स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने पर ज़ोर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदौस ने कहा है कि भारत में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनके मंत्रालय ने एक कार्यदल का गठन किया है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब भारत को स्वास्थ्य पर्यटन के क्षेत्र में अन्य एशियाई देशों की चुनौती का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. रामदौस ने कहा कि भारत को सिंगापुर और थाइलैंड जैसे देशों से सीखना चाहिए कि स्वास्थ्य पर्यटन को किस तरह बढ़ावा दिया जाए. पश्चिमी देशों के मरीज़ बड़ी संख्या में भारत जैसे देशों का रूख़ कर रहे हैं जहाँ वे कम ख़र्च में अच्छा इलाज तो करा ही सकते हैं, साथ ही सौर-सपाटे का मज़ा भी ले सकते हैं, इसे स्वास्थ्य पर्यटन कहा जा रहा है. भारतीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उनका मंत्रालय भारत को एक इस क्षेत्र में प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में ठोस काम करना चाहता है इसीलिए यह कार्यदल गठित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यदल केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा अन्य संबद्ध विभागों को सुझाव देगा कि उन्हें इसके लिए कौन से क़दम उठाने चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय पहले ही पर्यटन विभाग के साथ मिलकर विदेशी मरीज़ों को भारत आने के लिए आकर्षित करने की योजनाएँ बनाने में जुटा हुआ है. विदेशी स्वास्थ्य पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का मानकीकरण और उनकी क़ीमतें तय करने का काम भी यह कार्यदल करेगा. विशेष वीज़ा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मेडिकल वीज़ा की एक नई श्रेणी शुरू की जा रही है जिसके ज़रिए इलाज के लिए भारत आना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत आने वाले विदेशों पर्यटकों को इलाज के अलावा आरामदेह छुट्टियाँ बिताने की सुविधा और फिटनेस के आकर्षक पैकेज उपलब्ध कराए जाएँगे. रामदौस ने कहा, "हमारी संस्कृति, हमारी धरोहर, हमारी स्थापत्य कला के साथ अगर कल्पनाशील स्वास्थ्य योजनाएँ जोड़ दी जाएँ तो काफ़ी सफलता मिल सकती है." उन्होंने कहा कि पहले ही काफ़ी विदेशी पर्यटक इलाज के लिए भारत आने लगे हैं लेकिन ज़रूरत इस बात की है कि सुविधाओं का स्तर बेहतर और एकसमान किया जाए. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि इस क्षेत्र में सफलता के लिए ज़रूरी है जल्दी वीज़ा, आकर्षक पैकेज और अस्पतालों में अच्छी सुविधा का होना, इन सभी लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में कार्यदल की मदद ली जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||