BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 07:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काबुल में कार बम फटा, छह मरे
विस्फोट
हवाईअड्डे के व्यस्त इलाक़े में विस्फोट किया गया
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाईअड्डे के नज़दीक हुए एक कार बम विस्फोट में छह लोग मारे गए हैं और कम से कम 15 घायल हुए हैं.

हताहत हुए सभी लोग अफ़ग़ान नागरिक हैं.

अधिकारियों का कहना है कि अमरीका के नेतृत्व वाली फ़ौजों की दो गाड़ियों के पास कार लाकर उसमें विस्फोट कर दिया गया. इसमें से एक बख़्तरबंद गाड़ी थी और दूसरी एक बड़ी कार थी.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस विस्फोट से कार नष्ट हो गई और आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

विदेशी फ़ौज के किसी सदस्य के गंभीर रुप से घायल होने की कोई ख़बर नहीं है.

अमरीकी और अफ़ग़ान फ़ौजों ने इलाक़े की घेरेबंदी कर दी है.

समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि उनसे संवाददाता को भेजे गए एक एसएमएस में तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

बीबीसी के संवाददाता संजय मजूमदार का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती बम हमले आम हो चले हैं.

पिछले महीने कंधार में हुए हमला 2001 में तालेबान सरकार के पतन के बाद से हुआ सबसे बड़ा हमला था. इस हमले में सौ से अधिक लोग मारे गए थे.

इसी हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2007 में आठ हज़ार लोगों की जानें गईं जिसमें से बीस प्रतिशत लोग आम नागरिक थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
मिसाइल हमले में 12 की मौत
28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान से बातचीत पर आलोचना
21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
कंधार में आत्मघाती हमला, 100 की मौत
17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
अफ़ीम की खेती पर चिंता
06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>