|
अफ़ग़ानिस्तान हमले में नागरिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में ब्रितानी सेना के हवाई हमले में चार आम नागरिक मारे गए हैं. दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालेबान हमले के बाद सेना ने मदद माँगी थी जिसके बाद ये हमला किया गया. इस हमले में चार आम नागरिक मारे गए जिनमें दो महिलाएँ और दो बच्चों के होने की ख़बर है. रक्षा मंत्रालय का कहना था,'' हमें इस घटना के लिए खेद है और ऐसी घटनाएँ न हो इसका हम हरसंभव प्रयास करेंगे.'' हमले के बाद जब ब्रितानी सैनिकों ने इस इलाक़े का निरीक्षण किया तो उन्हें चार लोगों के शव और एक घायल शख्स मिला. रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा है,'' हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हेलमंद प्रांत के अभियान में ब्रितानी सैनिक शामिल थे.'' बयान में कहा गया है,'' इस घटना की अभी जाँच की जा रही है इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.'' ग़ौरतलब है कि अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग के निदेशक माइक मैक्कोनेल ने हाल में सीनेट की एक कमेटी को बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान के कई इलाक़े स्थानीय कबायली नेताओं अथवा तालेबान के नियंत्रण में आते जा रहे हैं. सीनेटरों को बताया गया था कि तालेबान को अल क़ायदा से मदद मिल रही है जिसकी मदद से वे लगातार हमले कर रहे हैं. माइक मैक्कोनेल ने बताया कि वर्ष 2001 में तालेबान शासन ख़त्म होने के बाद पिछले 12 महीने अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे अधिक रक्तरंजित रहे हैं. विदेश नीति के जानकार पहले से चेतावनी दे रहे हैं कि अफ़ग़ानिस्तान 'विफल राष्ट्र' के रूप में उभर रहा है. ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना था कि राष्ट्रपति हामिद करज़ई का नियंत्रण सिर्फ़ 30 प्रतिशत हिस्से पर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हज़ारों ने किया 'कार्टून' के ख़िलाफ़ प्रदर्शन08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'फिर मज़बूत हो रही है तालेबान की पकड़'28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस प्रिंस हैरी मोर्चे से वापस लौटे01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान के निशाने पर मोबाइल कंपनियां25 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में संकट नहीं: नैटो08 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'अफ़ग़ानिस्तान के कारण नैटो पर ख़तरा'07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||