|
कंधार में धमाका, दस से ज़्यादा मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार के बाहरी इलाक़े में ज़बर्दस्त विस्फोट हुआ है जिसमें दस से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. यह हमला तब हुआ जब लोग कुत्तों की लड़ाई की एक प्रतियोगिता देख रहे थे. देश के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "यह एक बम धमाका है लेकिन इस समय हम यह नहीं जानते कि क्या यह एक फ़िदायीन बम था." हालाँकि बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक यह एक आत्मघाती हमला था. हाल के दिनों में कई आत्मघाती हमलों और सड़क किनारे धमाकों में तालेबान विद्रोहियों का हाथ रहा है. पिछले सप्ताह कंधार के गर्वनर एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए थे. विश्लेषकों का कहना है कि वर्ष 2001 में तालेबान को सत्ता से बेदख़ल करने के बाद की हिंसा का स्तर पिछले साल चरम पर पहुँच गया. तालेबान का दावा है कि देश के ज़्यादातर इलाक़ों पर उसका नियंत्रण है और उनलोगों ने अपने नियंत्रण को पारंपरिक गढ़ रहे दक्षिणी क्षेत्र से आगे बढ़ाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें विमान अपहरण मामले में तीन को उम्रक़ैद05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस विस्फोट में अफ़ग़ान डिप्टी गवर्नर की मौत31 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान कमांडर मंसूर दादुल्ला बर्ख़ास्त29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस यूरोपीय अधिकारी अफ़ग़ानिस्तान से गए27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों की ज़रूरत' 11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान हमले में नौ सैनिकों की मौत10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'कंधार में 40 तालेबान चरमपंथी मारे गए'06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||