|
'फिर मज़बूत हो रही है तालेबान की पकड़' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के दस फ़ीसदी हिस्से पर तालेबान का फिर से नियंत्रण हो गया है. अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग के निदेशक माइक मैक्कोनेल ने सीनेट की एक कमेटी को बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान के ज़्यादातर इलाक़े स्थानीय कबायली नेताओं और फिर से सिर उठा रहे तालेबान के नियंत्रण में है. सीनेटरों को बताया गया है कि तालेबान को अल क़ायदा से मदद मिल रही है जिसकी मदद से वे लगातार हमले कर रहे हैं. माइक मैक्कोनेल ने बताया कि वर्ष 2001 में तालेबान शासन ख़त्म होने के बाद पिछले 12 महीने अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे अधिक रक्तरंजित रहे हैं. विदेश नीति के जानकार पहले से चेतावनी दे रहे हैं कि अफ़ग़ानिस्तान 'विफल राष्ट्र' के रूप में उभर रहा है. पाकिस्तानी सेना की 'अक्षमता' ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति हामिद करज़ई का नियंत्रण सिर्फ़ तीस प्रतिशत हिस्से पर है. अमरीकी सैन्य ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल माइकल मैपल्स ने सीनेट कमेटी को बताया कि अभी भी पाकिस्तान से सटे इलाक़ों में कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है. उनका कहना है कि सीमावर्ती इलाक़े में ही चरमपंथी प्रशिक्षण प्राप्त कर अफ़ग़ानिस्तान के अंदरूनी इलाक़ों में हमले करते हैं. जनरल मैपल्स ने कहा कि जिस तरह की लड़ाई की ज़रुरत है उसमें पाकिस्तानी सेना प्रशिक्षित नहीं है. उनका कहना है कि इन कमियों को दूर करने में तीन से पाँच साल तक का वक्त लग सकता है, तभी कोई अंतर दिखेगा. कुछ दिनों पहले अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने आरोप लगाया था कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) के कुछ सदस्य देश अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के ख़िलाफ़ जारी संघर्ष में ढीले पड़ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान के निशाने पर मोबाइल कंपनियां25 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में फिर हमला, 35 लोगों की मौत18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं' 09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों की ज़रूरत' 11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'ख़तरा नहीं' हैं तालेबान: ब्रिटेन29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के साथ भीषण संघर्ष जारी08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के साथ संघर्ष10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मूसा क़ला तालेबान के क़ब्ज़े से मुक्त10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||