BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 नवंबर, 2007 को 09:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ख़तरा नहीं' हैं तालेबान: ब्रिटेन
लार्ड मलूच ब्राउन
मलूच का कहना है कि तालेबान फिर से सिर नहीं उठा पाने वाली ताक़त है.
ब्रिटिश विदेश मंत्री लार्ड मलूच ब्राउन का कहना है कि तालेबान से अफ़गानिस्तान की सरकार को कोई गंभीर ख़तरा नहीं है.

मलूच का यह बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि आधे से ज़्यादा अफ़गानिस्तान पर विद्रोहियों का नियंत्रण है.

उस रिपोर्ट में कहा गया था कि अफ़गानिस्तान विभाजन की चुनौती से जूझ रहा है.

पिछले साल की शुरुआत से ही ब्रिटिश और दूसरी अंतरराष्ट्रीय सेनाएँ दक्षिणी अफ़गानिस्तान में तालेबान के साथ भीषण संघर्ष में उलझी हुई हैं.

"काफी प्रगति"

ब्रिटिश सेना एक साल पहले हेलमंद प्रांत के मूसा क़ाला जैसै शहरों से हट गई थी, जिन पर फिर से कब्ज़ा नहीं किया जा सका है.

हेलमंद के अलावा दूसरे आधे दर्जन प्रांतों में भी भारी संघर्ष चल रहा है. सीमा पार पाकिस्तान से रोज़ाना नए लड़ाकों की भर्ती कर रहा तालेबान और बड़े क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने में सक्षम है.

"इंडिपेंडेंट" समाचारपत्र को लिखे पत्र में मलूच ने कहा है कि तालेबान फिर उठ खड़ा होने वाला संगठन नहीं है. मलूच ने कहा है कि इससे अफ़गानिस्तान की लोकतांत्रिक सरकार को कोई बड़ा ख़तरा नहीं है.

मलूच की यह प्रतिक्रिया अंतरराष्ट्रीय थिंक टैंक "सेनलिस" की पिछले सप्ताह जारी रिपोर्ट के मद्देनज़र आई है.

"सेनलिस" की रिपोर्ट में कहा गया था कि अफ़गानिस्तान के अधिकांश इलाकों में तालेबान समानांतर सरकार चला रहे हैं.

लार्ड मलूच ब्राउन ने कहा है कि वहाँ काफी प्रगति हुई है. हालाँकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि वहाँ चुनौतियाँ क़ायम हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हेलमंद में '80 तालेबान लड़ाकों की मौत'
28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ ने सैनिकों को ही दोषी ठहराया
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
ब्रितानी सैन्य बढ़त पर दुविधा
28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
शांति के लिए तालेबान की ज़रूरत
25 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तालेबान के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान
19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अपने 'तालेबानों' से लड़ता पाकिस्तान
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान समयचक्र - 1
09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान का संघर्ष भरा इतिहास-2
09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>