|
कंधार में फिर हमला, 35 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान से लगी सीमा के निकट नैटो के काफ़िले पर हुए हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है. हमला कंधार प्रांत में स्पिन बोल्दाक में हुआय हमले में कनाडा के कई सैनिक और आम नागरिक घायल भी हुए हैं. रविवार को ही कंधार में हुए एक बड़े आत्मघाती हमले में 100 लोग मारे गए थे. स्थानीय अधिकार इस हमले के लिए तालेबान को ज़िम्मेदार ठहराया है लेकिन तालेबान ने अपनी भूमिका से इनकार किया है. अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सेना तालेबान के ख़िलाफ़ अभियान चलाए हुए है. इस साल अफ़ग़ानिस्तान में कम से कम 15 विदेशी सैनिक मारे गए हैं जिनमें से ज़्यादातर अमरीकी सैनिक हैं. इस समय अफ़ग़ानिस्तान में 40 हज़ार नैटो सैनिक तैनात हैं. संघर्ष जहाँ इनका काम पुनर्निर्माण कार्य, अफ़ीम की खेती से निपटना और तालेबान से संघर्ष करना शामिल है. इससे पहले रविवार को मारे गए लोगों को कंधार में दफ़ना दिया गया. बड़ी संख्या में मारे गए लोगों के परिजन रोते-बिखलते वहाँ मौजूद थे. रविवार को हुआ हमला वर्ष 2001 में तालेबान के पतन के बाद का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. रविवार को कंधार में आत्मघाती हमला उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में लोग कुत्ते की लड़ाई की प्रतियोगिता देखने के लिए जुटे थे. मारे गए लोगों में स्थानीय पुलिस प्रमुख भी थे. जिन्होंने तालेबान के ख़िलाफ़ क़बायली प्रतिरोध का नेतृत्व किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें कंधार में धमाका, दस से ज़्यादा मरे17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं' 09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ीम का विकल्प देना होगा'05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर की हत्या में महसूद का हाथ'18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में अतिरिक्त तैनाती16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान का जाने माने होटल पर हमला 14 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||