BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 जनवरी, 2008 को 13:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बेनज़ीर की हत्या में महसूद का हाथ'
बेनज़ीर भुट्टो
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या एक चुनावी रैली में कर दी गई थी
अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए का कहना है कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की साज़िश अल क़ायदा के चरमपंथी नेता बैतुल्लाह महसूद ने रची थी.

सीआईए के निदेशक माइकल हेडन ने अमरीकी अख़बार वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि जिन लोगों ने बेनज़ीर भुट्टो को मारा वे बैतुल्लाह महसूद के वफ़ादार थे.

रावलपिंडी में 27 दिसंबर को एक जनसभा में बेनज़ीर भुट्टो के मारे जाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने भी बैतुल्लाह महसूद को ही हत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था.

माइकल हेडन ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनके इस निष्कर्ष का स्रोत क्या है.

 बेनज़ीर की हत्या बैतुल्लाह महसूद के नेटवर्क से जुड़े लोगों ने की थी, हमारे पास इसे न मानने का कोई कारण नहीं है
माइकल हेडन, सीआईए प्रमुख

जानकारों का कहना है कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मामले में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख की टिप्पणी सीआईए की ओर से दिया गया अब तक का सबसे स्पष्ट बयान है.

अभी तक बेनज़ीर भुट्टो की हत्या को लेकर परस्पर विरोधी बातें कही जा रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना रहा है कि एक या दो हमलावर थे जिन्होंने बेनज़ीर भुट्टो को गोली मारने के बाद धमाका करके ख़ुद को उड़ा लिया था.

बैतुल्लाह महसूद ने बेनज़ीर की हत्या में हाथ होने से इनकार किया है लेकिन पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उसके पास एक टेलीफ़ोन संदेश है जिससे साबित होता है कि हमले में महसूद का हाथ था.

हेडन ने कहा, "बेनज़ीर की हत्या बैतुल्लाह महसूद के नेटवर्क से जुड़े लोगों ने की थी, हमारे पास इसे न मानने का कोई कारण नहीं है."

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में कुछ लोग परवेज़ मुशर्रफ़ सरकार को कमज़ोर करने के लिए राजनीतिक नेताओं पर हमले और हिंसा का अभियान चला रहे हैं."

बुधवार को चरमपंथियों ने वज़ीरिस्तान में सेना के नियंत्रण वाले एक क़िले पर हमला करके अनेक सैनिकों को मार डाला और बंधक बना लिया था, इस हमले के लिए भी महसूद को ही ज़िम्मेदार ठहराया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेनज़ीर के जीवन का सफ़र
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बाल-बाल बचीं बेनज़ीर, सुरक्षा कड़ी
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>