|
पैग़ंबर मोहम्मद के कार्टून का विरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ान सांसदों ने इस्लाम के पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद का अपमान करने वाले कार्टून के फिर से प्रकाशन और क़ुरआन की निंदा करने वाली एक फ़िल्म के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है. इस कार्टून को डेनमार्क के अख़बारों में एक बार फिर से प्रकाशित किया गया है. जबकि क़ुरआन की निंदा करने वाली फ़िल्म का निर्माण नीदरलैंड के एक धुर-दक्षिणपंथी सांसद ग्रीट वाइल्डर्स ने किया है. अफ़ग़ान सांसदों ने डेनमार्क और नीदरलैंड की सरकारों से इस तरह के प्रयासों को रोकने की अपील की है. इस फ़िल्म की तो ईरान और पाकिस्तान सहित कई मुस्लिम देशों ने पहले ही निंदा की है. अफ़ग़ान सांसदों ने मंगलवार को संसद के सामने प्रदर्शन किया. उनमें से कुछ लोग नारे लगा रहे थे, "इस्लाम के दुश्मनों को मौत दो." सांसदों ने संयुक्त राष्ट्र जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी अनुरोध किया है कि वे ऐसे मामलों में दखल दें जो विवाद को बढ़ा सकते हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री रंगीन दादफ़र इस समय स्कैंडेनेवियन देशों की यात्रा पर हैं. उन्होंने बीबीसी की पश्तो सेवा से कहा है कि उन्होंने यह मसला डेनमार्क सरकार के साथ उठाया है. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी राय ज़ाहिर करते हुए कहा है कि पैग़ंबर मोहम्मद साहब को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में नहीं लाया जाना चाहिए." "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी एक सीमा है और इससे किसी की व्यक्तिगत भावनाएँ और आस्था आहत नहीं होनी चाहिए." उल्लेखनीय है कि डेनमार्क में यह कार्टून वर्ष 2006 में प्रकाशित किया गया था और उस समय इसके विरोध ने हिंसक रूप ले लिया था. विरोध प्रदर्शन में कई लोग मारे गए थे. दो साल बाद इसका फिर से प्रकाशन कर दिया गया है जिसका विरोध फिर से किया जा रहा है. बहुत से अफ़ग़ान नागरिकों ने भी इसका विरोध किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पैगंबर के कार्टून फिर छापे गए13 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना कार्टून बनाने वाले की हत्या पर इनाम15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना ईरान में कार्टून के विरोध में प्रदर्शन28 मई, 2006 | पहला पन्ना डेनमार्क के कार्टूनिस्ट को अफ़सोस नहीं19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना डेनमार्क ने कई देशों से राजनयिक बुलाए11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सीरिया में डेनमार्क-नॉर्वे के दूतावास को जलाया04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पैगंबर कार्टून मामले में संपादक बर्ख़ास्त02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून छापे जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||